राजकुमार हिरानी अब अपने बेटे वीर हिरानी को बनाएंगे स्टार, शुरू हुईं नई फिल्म की तैयारियां
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड के उन निर्देशकों में शुमार हैं, जिनके साथ काम करने की ख्वाहिश हर बड़ा सितारा रखता है। वह दर्शकों को कई बेहतरीन फिल्मों की सौगात दे चुके हैं। पिछली बार हिरानी, शाहरुख खान के साथ 'डंकी' लेकर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। बहरहाल, अब वह अपनी नई फिल्म के लिए तैयार हैं और इससे भी दिलचस्प बात यह है कि इसके जरिए हिरानी अपने बेटी वीर हिरानी को फिल्मों में लॉन्च करने वाले हैं।
सामने आएगी एक दिल छू लेने वाली कहानी
मिड डे के मुताबिक, फिल्म दिल को छू लेने वाली और सामाजिक रूप से जागरूक करने वाली कहानियों की तर्ज पर बनाई गई है, जिन्हें बनाने में हिरानी माहिर हैं। हिरानी की फिल्मों का अलग ही स्टाइल होता है। लिहाजा उनकी यह फिल्म भी चुटकीले या कहें मजाकिया अंदाज में एक खास संदेश दर्शकों को दे जाएगी। वीर का किरदारों युवाओं को पसंद आएगा। हिरानी के हिसाब से उनके बेटे के लिए इससे बेहतर शुरुआत कोई हो ही नहीं सकती।
फिल्म को खास बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हिरानी
सूत्र ने एंटरटेनमेंट पोर्टल को बताया कि हिरानी ने काफी विचार-विमर्श करने के बाद फिल्म में बेटे को लिया है। वीर भी फिल्म से जुड़े हर पहलू पर ध्यान दे रहे हैं, वहीं हिरानी नहीं चाहते कि फिल्म में कुछ कमी छूट जाए। वह चाहते हैं कि उनका यह सफर उनके साथ-साथ उनके बेटे के लिए भी यादगार बन जाए। बता दें कि वीर ने लंदन में रॉयल एकेडमी ऑफ ड्रामेटिक आर्ट से स्नातक की डिग्री ली है।
थिएटर के इस दिग्गज निर्देशक के नाटक में काम कर चुके हैं वीर
वीर थिएटर के दिग्गज नाम फिरोज अब्बास खान के निर्देशन में बने नाटक 'लेटर फ्रॉम सुरेश' में नजर आए थे। इसी के जरिए उन्होंने मनाेरंजन जगत में कदम रखा था। इस नाटक में किरदारों के जरिए इंसानी रिश्तों की एक खूबसूरत कहानी दिखाई गई थी। वीर कई शॉर्ट फिल्में भी बना चुके हैं। उनकी निर्देशित की गई पहली शॉर्ट फिल्म 'रिटर्न गिफ्ट' थी। इसका प्रीमियर हैदराबाद में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव के 18वें संस्करण में हुआ था।
3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार जीत चुके हिरानी
हिरानी एक जाने-माने निर्देशक और निर्माता हैं। वह 3 राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और 11 फिल्मफेयर पुरस्कार अपने नाम कर चुके हैं। उन्होंने साल 2000 में बतौर फिल्म एडिटर अपने करियर की शुरुआत की थी। उनकी पहली फिल्म थी 'मिशन कश्मीर', जिसका निर्देशन विधु विनोद चोपड़ा ने किया था। बतौर निर्देशक हिरानी की पहली फिल्म 'मुन्ना भाई MBBS' थी। इसके बाद उन्होंने 'लगे रहो मुन्ना भाई', '3 इडियट्स', 'PK' और 'संजू' जैसी कई सफल फिल्मों का निर्देशन किया।