शाहरुख खान अभिनीत राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म की स्क्रिप्ट हुई तैयार
शाहरुख खान को बॉलीवुड के बादशाह की उपाधि दी गई है। इस अभिनेता ने अपनी फिल्मों से अलग पहचान बनाई है। इस समय वह कई फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं। वह काफी समय से निर्देशक राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म की स्क्रिप्ट तैयार कर ली गई है। खबरों की मानें तो मेकर्स फिल्म के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया जल्द शुरू करेंगे।
अभी तक के परिणामों से खुश हैं मेकर्स
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि शाहरुख अभिनीत हिरानी की अगली फिल्म की पटकथा तैयार कर ली गई है। एक ट्रेड सूत्र ने कहा, "हिरानी और उनकी राइटिंग पार्टनर कनिका ढिल्लों ने आखिरकार अपनी अगली फिल्म की स्क्रिप्ट को तैयार कर लिया है। वे अभी तक के परिणामों से बेहद खुश हैं। अब मेकर्स इस फिल्म से संबंधित काम को शुरू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।"
शाहरुख के साथ फीमेल लीड रोल में दिखेंगी तापसी- रिपोर्ट
सूत्र की मानें तो हिरानी अगले महीने से फिल्म के कास्टिंग के पहलुओं पर आगे काम करेंगे। फिल्म को हिरानी और कनिका ने मिलकर लिखी है। फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो चुका है। यह फिल्म 2022 में रिलीज हो सकती है। इस फिल्म में शाहरुख के साथ अभिनेत्री तापसी पन्नू नजर आ सकती हैं। तापसी फिल्म में फीमेल लीड की भूमिका में दिखेंगी। हालांकि, इस संबंध में अभी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
इमीग्रेशन के मुद्दे पर आधारित होगी फिल्म
यदि इस फिल्म में शाहरुख के साथ तापसी को कास्ट किया जाता है, तो इनकी जोड़ी को पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा जाएगा। फिल्म एक सोशल कॉमेडी ड्रामा होगी, जो इमीग्रेशन के मुद्दे पर आधारित होगी। इसमें शाहरुख एक प्रवासी की भूमिका निभाते हुए नजर आ सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को फिल्माया जाएगा, जो पंजाब से कनाडा शिफ्ट हो जाता है।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे शाहरुख
शाहरुख के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी कई फिल्में रिलीज की कतार में शामिल हैं। वह थ्रिलर फिल्में बनाने के लिए मशहूर 'राज एंड डीके' की आगामी फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। निर्देशक संजय लीला भंसाली ने भी शाहरुख के साथ 'इजहार' नाम की एक रोमांटिक फिल्म बनाने की प्लानिंग की है। अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख छोटी, लेकिन एक महत्वपूर्ण भूमिका में दिखने वाले हैं।