राजकुमार हिरानी ने इंडस्ट्री में पूरे किए 20 साल, आमिर खान ने यूं लुटाया प्यार
क्या है खबर?
भारतीय सिनेमा के लोकप्रिय निर्देशक राजकुमार हिरानी इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'डंकी' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
इसमें शाहरुख खान और प्रमुख भूमिका में हैं।
अब इस बीच दिग्गज अभिनेता आमिर खान ने हिरानी और शाहरुख को 'डंकी' की रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने हिरानी को अपना पसंदीदा निर्देशक बताया और कहा कि वह 'डंकी' का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वीडियो
आमिर ने कही ये बात
हिरानी ने इंडस्ट्री में 20 साल पूरे कर लिए हैं।
आमिर ने निर्देशन को बधाई देते हुए कहा, "हिरानी मेरे पसंदीदा निर्देशक में से एक हैं। राजू तेरे 20 साल पूरे हो गए। मुबारक हो और जो आने वाली फिल्म 'डंकी' है, उनका मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। हम देखना चाहते हैं कि शाहरुख और तुमने मिलकर क्या जादू चलाया है। 'डंकी' के लिए आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं। कामयाबी तेरे कदम चूमेगी, क्योंकि तू काबिलियत के पीछे दौड़ता है।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
#AamirKhan sends good wishes to #RajkumarHirani and #ShahRukhKhan for #Dunki!
— Siddharth Kannan (@sidkannan) December 20, 2023
Do you think the collaboration of SRK & Raju Hirani will shatter all the box office records?@RajkumarHirani @iamsrk #SiddharthKannan #SidK pic.twitter.com/sBMgCdUSSD
जानकारी
इन फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं आमिर और हिरानी
हिरानी और आमिर ने भारतीय सिनेमा को '3 इडियट्स' और 'PK' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन दोनों फिल्मों को दर्शकों का बेशुमार प्यार मिला है। जहां '3 इडियट्स' ने 202.95 करोड़ रुपये तो वहीं 'PK' ने 340.8 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।