राजकुमार राव और जाह्नवी कपूर की 'रूही' ने पहले दिन कमाए करीब तीन करोड़ रुपये
राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर और वरुण शर्मा की फिल्म 'रूही' 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। पिछले साल लॉकडाउन लगने के बाद यह पहली बड़ी फिल्म है, जिसे दर्शक थिएटर में देख रहे हैं। पहले दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हॉरर कॉमेडी फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 3.06 करोड़ रुपये की कमाई की है।
कोरोना महामारी के कारण फिल्म का प्रोजेक्ट हुआ था बाधित
फिल्म में एक भूत की कहानी को दिखाया गया है, जो हनीमून की रात को दुल्हन का अपहरण कर लेती है। फिल्म का निर्देशन हार्दिक मेहता ने किया है, जबकि इसका निर्माण दिनेश विजान ने किया है। इस फिल्म को पहले 'रूही अफजाना' नाम से 20 मार्च, 2020 को रिलीज किया जाना था। इसके बाद कोरोना महामारी के कारण फिल्म को जून में रिलीज करने की बात चली थी। कई बार इस फिल्म की रिलीज डेट को बदला गया था।
'स्त्री' का दूसरा भाग मानी जा रही फिल्म
फिल्म को 'स्त्री' का दूसरा भाग माना जा रहा है, जो 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी राजकुमार मुख्य भूमिका में थे। श्रद्धा कपूर फिल्म में राजकुमार के साथ दिखी थीं। फिल्म को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी।
फिल्म समीक्षकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी फिल्म
2018 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म 'स्त्री' के बाद इस फिल्म से काफी उम्मीदें बढ़ गई थीं। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि इस फिल्म ने उन्हें निराश किया है। उन्होंने ट्विटर पर फिल्म को पांच में से दो रेटिंग दी है। उन्होंने फिल्म की कमजोर स्क्रिप्ट राइटिंग का जिक्र किया है। वहीं, आलोचक अनुपमा चोपड़ा ने फिल्म के क्लाइमैक्स की सराहना की है, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट को लेकर उन्होंने भी चिंता व्यक्त की है।
यहां देखिए तरण का ट्विटर पोस्ट
लंबे समय बाद थिएटर में वापसी को लेकर उत्साहित दिखे फिल्म समीक्षक
फिल्म भले ही समीक्षकों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पायी है, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में समीक्षक इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित दिखे। दर्शक और फिल्म समीक्षक लंबे समय बाद थिएटर में बैठकर फिल्म देखने को लेकर जरूर रोमांचित होंगे। फिल्म समीक्षक अनुपमा ने बताया कि एक बार फिर थिएटर में बैठकर वह काफी भावुक थीं। वहीं, तरण ने एक साल बाद थिएटर में वापस आने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
यहां देखिए अनुपमा का भावुक पोस्ट
कोरोना काल में OTT प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा
सभी क्षेत्रों की तरह मनोरंजन जगत के लिए भी पिछला साल बेहतर साबित नहीं हुआ था। जब लॉकडान के बाद देश में सिनेमाघर बंद पड़े थे, तो OTT प्लेटफॉर्म के प्रति दर्शकों का रुझान बढ़ा था। इस दौरान कई फिल्में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थीं। 'दिल बेचारा', 'लक्ष्मी', 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' जैसी कई फिल्में सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज की गई थीं। गौरतलब है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इन फिल्मों को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।