
'बिग बॉस 15' में डबल एलिमिनेशन, घर से बेघर हुए रितेश और राजीव अदातिया
क्या है खबर?
'बिग बॉस 15' का वीकेंड का वार एपिसोड फुलऑन मस्ती से भरा रहा। शो में सनी लियोनी, सिंगर कनिका कपूर और गोविंदा की मौजूदगी ने दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज दिया।
हालांकि, इसी बीच सलमान खान ने घर से राखी सांवत के पति रितेश और राजीव अदातिया को एलिमिनेट करने का ऐलान कर दिया। रितेश के जाने पर जहां राखी मायूस हो गईं, वहीं राजीव के एलिमिनेशन पर लगभग सभी घरवालों ने दुख जताया।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
घोषणा
सलमान के ऐलान से हैरान हुए घरवाले
राजीव अदातिया और रितेश दोनों ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। राजीव काफी पहले घर आ गए थे, जबकि रितेश ने पिछले महीने के आखिरी में पत्नी राखी सावंत के साथ एंट्री की थी।
वह घर से बेघर होने वाले पहले प्रतियोगी बने। घरवाले रितेश के जाने पर चर्चा ही कर थे, तभी सलमान ने घरवालों को दोबारा बुलाया और घर के दूसरे एविक्शन का ऐलान किया। सलमान ने राजीव का नाम लिया, जिससे बाकी बचे घरवाले हैरान रह गए।
निराश
रितेश के जाने पर फूट-फूटकर रोने लगीं राखी
रितेश के जाने पर उनकी पत्नी राखी सावंत काफी डर गईं। वह उनके एलिमिनेशन की बात सुनते ही फूट-फूटकर रोने लगीं। राखी, रितेश को जाने से रोकने लगीं।
उन्हें डर था कि शो से बाहर जाने के बाद रितेश उन्हें छोड़कर चले जाएंगे। हालांकि, रितेश ने राखी की कसम खाकर कहा कि जब तक वह घर से बाहर नहीं आएंगी, तब तक वह कहीं नहीं जाएंगे।
सलमान ने भी राखी को यकीन दिलाया कि रितेश उन्हें छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे।
भावुक
राजीव के बाहर होने से दुखी हुए घरवाले
राजीव के जाने पर तेजस्वी, करण कुंद्रा के कंधे पर सिर रखकर कर रोती नजर आईं। प्रतीक सहजपाल ने भी राजीव को गले मिलकर विदा किया। राजीव की बहन शमिता शेट्टी और रश्मि देसाई भी काफी भावुक हो गईं।
'बिग बॉस 15' में राजीव के सफर पर बात करें तो उन्होंने घरवालों से लेकर दर्शकों तक का दिल जीत लिया और एक बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग अपने साथ जोड़ ली।
राजीव ने अपने मनोरंजक व्यवहार से सबका ध्यान आकर्षित किया।
एंटरटेनमेंट
गोविंदा, सनी और कनिका ने मचाया धमाल
वीकेंड का वार में गोविंदा, सनी लियोनी और कनिका कपूर गेस्ट के तौर पर आए। गोविंदा ने सलमान के साथ मिलकर तेजस्वी और निशांत को अपने इशारों पर चलाया और उन्हें कई फनी चीजें करने को कहीं।
सनी ने स्टेज पर सलमान संग डांस किया और उनकी फिल्म 'दबंग' का थप्पड़ वाला डायलॉग नए ट्विस्ट के साथ रीक्रिएट किया।
सनी और कनिका ने 'बिग बॉस' के जंगल को बीच में बदल घरवालों को बीच पार्टी करने का भी मौका दिया।
जानकारी
OTT पर हुई थी 'बिग बॉस 15' की शुरुआत
'बिग बॉस 15' का प्रीमियर पहले वूट पर किया गया था और प्रीमियर किए जाने के छह हफ्ते बाद इसे कलर्स TV पर टेलिकास्ट किया गया। दिव्या अग्रवाल ने 'बिग बॉस OTT' का खिताब जीता था। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'बिग बॉस 15' TRP लिस्ट में जगह नहीं पा रहा है। निर्माता लगातार शो में बड़े बदलाव कर रहे है, लेकिन उनके सारे इक्के फेल होते दिख रहे हैं। हाल ही के हफ्तों में शो के वीकेंड एपिसोड को भी TRP रेटिंग नहीं मिली है।