
'गणपत': रजनीकांत ने टाइगर को दीं शुभकामनाएं, पिता जैकी श्रॉफ ने यूं जताया आभार
क्या है खबर?
'गणपथ: ए हीरो इज बॉर्न' न सिर्फ टाइगर श्रॉफ, बल्कि साल 2023 की भी बहुप्रतीक्षित फिल्म में शुमार है।
यह फिल्म लंबे इंतजार के बाद आज (20 अक्टूबर) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
एक्शन से भरपूर से फिल्म 'गणपत' को समीक्षकों और दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।
हाल ही में सुपरस्टार रजनीकांत ने टाइगर को उनकी फिल्म रिलीज के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं। इसके साथ उन्होंने फिल्म की सफलता के लिए प्रार्थना की है।
ट्वीट
मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद- जैकी
रजनीकांत ने लिखा, 'टाइगर श्रॉफ और 'गणपत' की पूरी कास्ट और क्रू को फिल्म के लिए शुभकामनाएं। फिल्म की शानदार सफलता की कामना करता हूं।'
टाइगर के पिता जैकी श्रॉफ ने रजनीकांत का बेहद खास अंदाज में आभार जताया और लिखा, 'थलाइवा रजनी सर, मेरे परिवार का समर्थन करने के लिए धन्यवाद। आपको और आपके परिवार को हमेशा मेरा प्यार और सम्मान। मेरे भाई।'
'गणपत' में कृति सैनन और अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
ट्विटर पोस्ट
रजनीकांत ने टाइगर श्रॉफ को दीं शुभकामनाएं
My hearty wishes to @iTIGERSHROFF and the entire cast and crew of #Ganapath. All the very best to you and wishing the film a grand success.#tigershroff #ganapath #jackieshroff @bindasbhidu
— Rajinikanth (@rajinikanth) October 20, 2023