Page Loader
UAE सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा मिलने के बाद रजनीकांत पहुंचे मंदिर, लिया आशीर्वाद
गोल्डन वीजा मिलने के बाद रजनीकांत पहुंचे मंदिर (तस्वीर: एक्स/@rajinikanth)

UAE सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा मिलने के बाद रजनीकांत पहुंचे मंदिर, लिया आशीर्वाद

May 24, 2024
04:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेता रजनीकांत इस वक्त अबू धाबी में हैं। सुपरस्टार को UAE के संस्कृति और पर्यटन विभाग ने गोल्डन वीजा दिया है। अभिनेता ने अपनी इस उपलब्धि को सोशल मीडिया पर साझा कर प्रशंसकों को इसकी जानकारी दी है। UAE सरकार की तरफ से गोल्डन वीजा मिलने के बाद रजनीकांत अबू धाबी में एक मंदिर में पहुंचे, जहां उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। मंदिर में दर्शन करते हुए सुपरस्टार की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

कामकाज

'वेट्टैयन' में नजर आएंगे रजनीकांत

रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म 'लाल सलाम' में देखा गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी। अब दर्शक सुपरस्टार की आगामी फिल्म का इंतजार कर रहे हैं, जिसका नाम 'वेट्टैयन' है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। 'वेट्टैयन' के जरिए अमिताभ और रजनीकांत 32 साल बाद फिर साथ आ रहे हैं। इससे पहले दोनों सितारे 1991 में आई एक्शन ड्रामा फिल्म 'हम' में दिखाई दिए थे।