
रजनीकांत ने की अपनी 170वीं फिल्म की घोषणा, निर्देशक टीजे ज्ञानवेल संग मिलाया हाथ
क्या है खबर?
सुपरस्टार रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं।
इस बीच गुरुवार को अभिनेता ने अपनी 170वीं फिल्म का ऐलान किया है, जिसका शीर्षक अभी 'थालइवर 170' रखा गया है।
फिल्म की शूटिंग जल्द शूरू होने की उम्मीद है और यह 2024 तक दर्शकों के बीच आएगी।
अपनी आगामी फिल्म के लिए रजनीकांत ने निर्देशक टीजे ज्ञानवेल के साथ हाथा मिलाया है। अनिरुद्ध रविचंदर रजनीकांत की फिल्म के लिए टीजे ज्ञानवेल के साथ संगीत देंगे।
रजनीकांत
सच्ची घटना पर आधारित होगी फिल्म
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित होगी और रजनीकांत फिल्म में एक पुलिस वाले की भूमिका निभा रहे हैं।
निर्माताओं ने अपने चेयरमैन सुभास्करन के जन्मदिन के मौके पर एक विशेष नोट के साथ यह बड़ी घोषणा की है।
टीजे ज्ञानवेल सूर्या अभिनीत अपनी ब्लॉकबस्टर पहली फिल्म 'जय भीम' जैसे सामाजिक संदेश के साथ एक शक्तिशाली फिल्म देने की योजना बना रहे हैं।
दूसरी ओर, रजनीकांत आजकल अपनी फिल्म 'लाल सलाम' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें ट्वीट
We are feeling honoured to announce our next association with “Superstar” @rajinikanth 🌟 for #Thalaivar170 🤗
— Lyca Productions (@LycaProductions) March 2, 2023
Directed by critically acclaimed @tjgnan 🎬 Music by the sensational “Rockstar” @anirudhofficial 🎸
🤝 @gkmtamilkumaran
🪙 @LycaProductions #Subaskaran#தலைவர்170 🤗 pic.twitter.com/DYg3aSeAi5