LOADING...
बॉक्स ऑफिस: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की पकड़ बरकरार, जानिए अब तक का कारोबार 
'कुली' ने अब तक कमाए इतने करोड़ रुपये (तस्वीर: एक्स/@Dir_Lokesh)

बॉक्स ऑफिस: रजनीकांत की फिल्म 'कुली' की पकड़ बरकरार, जानिए अब तक का कारोबार 

Aug 26, 2025
10:12 am

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में दर्शकों के मनोरंजन के लिए कई बड़े सितारों की फिल्में लगी हुई हैं। इन्हीं में से एक है 'कुली', जिसके हीरो रजनीकांत हैं। सुपरस्टार ने एक बार फिर अपनी उम्दा अदाकारी का लोहा मनवाया है और बॉक्स ऑफिस पर भी यह औसत कमाई कर रही है। दूसरे सप्ताह में भी यह फिल्म करोड़ों में कमा रही है। आइए जानें 'कुली' ने 12वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन किया है।

कारोबार

'कुली' ने 12वें दिन कमाए 3 करोड़ रुपये 

बॉक्स ऑफिस का ब्योरा रखने वाली वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कुली' ने अपनी रिलीज के 12वें दिन यानी दूसरे सोमवार को 3 करोड़ रुपये जुटाए, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 260.35 करोड़ रुपये हो गया है। देश में ही नहीं, बल्कि विदेश में भी 'कुली' खूब नोट छाप रही है। फिल्म ने दुनियाभर में 479 करोड़ रुपये से अधिक कमा लिए हैं। इस फिल्म का अनुमानित बजट 350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

कुली

ये है रजनीकांत की आगामी फिल्म 

'कुली' में नागार्जुन अक्किनेनी, श्रुति हासन, सौबिन शाहिर, उपेंद्र, सत्यराज और रचिता राम जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभा रहे हैं, वहीं आमिर खान और पूजा हेगड़े ने भी फिल्म में कैमियो किया है। इस फिल्म के निर्देशक 'कैथी', 'विक्रम' और 'मास्टर' जैसी हिट फिल्मों के लिए जाने जाने वाले लोकेश कनगराज हैं। यह फिल्म जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक देगी। 'कुली' की सफलता के बाद रजनीकांत फिल्म 'जेलर 2' में दिखेंगे, जिसकी शूटिंग जल्द शुरू होने वाली है।