
रजनीकांत की कार को जैसलमेर में प्रशंसकों ने घेरा, वीडियो वायरल
क्या है खबर?
रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी आगामी फिल्म 'जेलर' को लेकर चर्चा में हैं।
इन दिनों अभिनेता जैसलमेर में शूटिंग कर रहे हैं और अब प्रशंसक उनकी एक झलक पाने के लिए शूटिंग स्थल पर पहुंच गए।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कई प्रशंसक रजनीकांत की कार के पास भीड़ लगाते नजर आ रहे हैं।
जहां कुछ लोग अभिनेता के साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए, वहीं कुछ ने उनसे कार से बाहर आने का अनुरोध किया।
रजनीकांत
फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेल्सन दिलीप कुमार निर्देशित यह फिल्म 11 अगस्त, 2023 को दर्शकों के बीच आ सकती है।
'जेलर' में रजनीकांत के अलावा मोहनलाल, तमन्ना भाटिया, राम्या कृष्णन, योगी बाबू, विनायकन और वसंत रवि जैसे कलाकार भी हैं।
गौरतलब है कि फिल्म से अब तक मोहनलाल, रजनीकांत और तमन्ना का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
पहली बार मोहनलाल और रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
Seen #SuperstarRajinikanth sir in #Jaisalmer, came for #JAILER shooting @rajinikanth Love you sir... pic.twitter.com/9BGN7brJ2i
— Nirmal samuel (@nimi23) February 6, 2023