Page Loader
रजनीकांत ने बेहद खास अंदाज में प्रशंसकों को दी नए साल की शुभकामनाएं, वीडियो वायरल 
रजनीकांत के घर के बाहर लगा प्रशंसकों का जमावड़ा (तस्वीर: एक्स/@rajinikanth)

रजनीकांत ने बेहद खास अंदाज में प्रशंसकों को दी नए साल की शुभकामनाएं, वीडियो वायरल 

Jan 01, 2024
01:51 pm

क्या है खबर?

साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत का नाम उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा अदाकारी से करोड़ों लोगों का दिल जीता है। थलाइवा के प्रशंसक दुनियाभर में मौजूद हैं, जो उनकी एक झलक पाने के लिए हर वक्त बेताब रहते हैं। अब इस बीच रजनीकांत ने नए साल पर अपने प्रशंसकों को एक खास तोहफा दिया। दरअसल, अभिनेता ने अपने चेन्नई स्थित आवास के बाहर एकत्र प्रशंसकों से मुलाकात की और उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दीं।

रजनीकांत

ये हैं रजनीकांत की आगामी फिल्में

रजनीकांत को आखिरी बार फिल्म 'जेलर' में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर सुबरहिट साबित हुई। मौजूदा वक्त में वह अभिनेता अपनी आने वाली फिल्म 'थलाइवर 170' को लेकर चर्चा में हैं। फिलहाल फिल्म के शीर्षक का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। इसमें अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। इसके अलावा रजनीकांत लोकेश कनगराज के निर्देशन में बन रही फिल्म 'थलाइवर 171' का हिस्सा हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां वीडियो देखिए