Page Loader
'जेलर' की सफलता से खुश निर्माता कलानिधि मारन, रजनीकांत को उपहार में दी नई गाड़ी
'जेलर' की सफलता से खुश निर्माता कलानिधि मारन (तस्वीर: X/@sunpictures)

'जेलर' की सफलता से खुश निर्माता कलानिधि मारन, रजनीकांत को उपहार में दी नई गाड़ी

Sep 01, 2023
07:26 pm

क्या है खबर?

रजनीकांत मौजूदा वक्त में अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'जेलर' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं। लगभग 200 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ 'जेलर' 2023 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है। अब 'जेलर' की सफलता के बाद निर्माता कलानिधि मारन ने रजनीकांत को उपहार में एक शानदार नई चमचमाती गाड़ी दी है।

पोस्ट

जानिए कितनी है गाड़ी की कीमत

कलानिधि ने रजनीकांत को BMW X7 दी है। इस लग्जरी कार की कीमत करीब 1.7 करोड़ रुपये है। इसके अलावा उन्होंने रजनीकांत को फिल्म की फीस के तौर पर एक चेक भेंट किया है। शुक्रवार (1 सितंबर) को सन पिक्चर्स ने अपने आधिकारिक X पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें साझा की हैं, जिसमें कलानिधि अभिनेता को चेक और एक शानदार नई BMW X7 देते नजर आ रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए तस्वीरें

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो