
'जेलर' टि्वटर रिव्यू: शानदार रजनीकांत, जबरदस्त क्लाइमैक्स; जानिए जनता को कैसी लगी फिल्म
क्या है खबर?
साउथ के भगवान कहे जाने वाले रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' का इंतजार दर्शकों को बड़ी बेसब्री से था, जो आज यानी 10 अगस्त को आखिरकार खत्म हो गया है।
फिल्म मूल रूप से तमिल में रिलीज हुई है, वहीं तेलुगु और हिंदी में इसे डब करके रिलीज किया गया है।
नेल्सन दिलीप कुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मोहनलाल, जैकी श्रॉफ, राम्या कृष्णन, तमन्ना भाटिया और योगी बाबू भी हैं।
आइए जानते हैं दर्शकों को कैसी लगी फिल्म।
अभिनय
...इसलिए साउथ के भगवान हैं रजनी
रजनीकांत को फिल्म में देख दर्शक फूले नहीं समा रहे हैं। एक यजूर ने लिखा, 'क्या गजब की परफॉर्मेंस दी है सर।'
एक ने लिखा, 'यह हमारे लिए जश्न का समय है।'
एक ने लिखा, 'आपकी यह फिल्म हमारे लिए तोहफा है। क्या स्टाइल है बॉस। आपका अपना अलग ही आभामंडल है।'
एक ने लिखा, 'आप साउथ नहीं, जनता के भगवान हैं।' एक ने लिखा, 'हमारा भगवान आ गया।'
ज्यादातर लोगों ने रजनी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं।
निर्देशन
निर्देशक ने भी लूटी महफिल
रजनीकांत के साथ अगर किसी की जमकर तारीफ हो रही है तो वो हैं फिल्म के निर्देशक नेल्सन, जिन्होंने 2022 में थलापति विजय के साथ फिल्म 'बीस्ट' दी थी।
एक यूजर ने लिखा, 'नेल्सन के करियर की अब तक की सबसे धाकड़ फिल्म।'
एक ने लिखा, 'कॉमेडी, एक्शन और भावनाओं से भरपूर एक बेहतरीन मनोरंजक फिल्म देने के लिए आपका शुक्रिया नेल्सन।'
एक यूजर ने लिखा, 'नेल्सन ने बढ़िया दिमाग लगाकर पूरी योजना के साथ काम किया है।'
गीत-संगीत
संगीत ने लगाए चार चांद
यह फिल्म संगीत के माेर्चे पर भी खरी उतरी है। अनिरुद्ध रविचंदर ने इंसका संंगीत दिया है।
कुछ लोगों ने संगीत को फिल्म की जान बताया है। खासकर बैकग्राउंड म्यूजिक पर तो लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं। एक ने लिखा, 'BGM ने इसे एक अलग ही स्तर पर पहुंचा दिया है।'
एक ने लिखा, 'फिल्म के गीत-संगीत ने इसका मजा दोगुना कर दिया है।'
कुछ ने तमन्ना के गाने 'कावाला' में उनके डांस की भी खूब तारीफ की है।
जानकारी
कमाल का क्लाइमैक्स
फिल्म के क्लाइमैक्स की तारीफ करने वालों की तादाद भी बड़ी है। एक ने तो इसे भारतीय सिनेमा के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ क्लाइमैक्स बता डाला, वहीं एक यूजर ने लिखा, 'इस ब्लॉकबस्टर एक्शन फिल्म में क्लाइमैक्स ने और जान फूंक दी है।'
तारीफ
लोगों ने बताया ब्लॉकबस्टर एक्शन एंटरटेनर
एक यूजर ने लिखा, 'कोई शब्द नहीं। ब्लॉकबस्टर के सही मायने।'
एक यूजर ने फिल्म को 5 में 4 रेटिंग देते हुए लिखा कि जो लोग साउथ की फिल्में पसंद करते हैं, वे इस फिल्म को अब पूजने वाले हैं।
एक ने लिखा, 'जबरदस्त एक्शन और डायलॉगाजी से भरपूर, वहीं इटरवल सीन और मोहनलाल के कैमियो ने इसे पूरा पैसा वसूल बना दिया।'
एक ने लिखा, 'वाह! दिन बन गया।'
ज्यादातर लोगों ने फिल्म को ब्लॉकबस्टर एक्शन एंटरटेनर बताया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
BLOCKBUSTER VIBE ! Postive Reviews For #JailerFDFS Second Half tooo From fans & Trackers !! Nelson improved a Lot it seems...Especially in interval & Pre - Climax block. As Expected So it's a COMEBACK for Rajini & Nelson 💥🔥 #Jailer - A Rajini - Nelson - Anirudh Alapparai pic.twitter.com/miCIgJHcLk
— Roвιɴ Roвerт (@PeaceBrwVJ) August 10, 2023
ट्विटर पोस्ट
यूजर का ट्वीट
#Jailer review (THREAD) 🎬
— 𝙎𝘼𝙈𝙐𝙀𝙇 ✨ (@itsnot_samhere) August 10, 2023
POSITIVES-
- Two men, Rajinikanth & Anirudh literally carried the film all the way 🫡🔥
- Villain characterization was better this time
- Interval block 🥵
- Cameo’s were a banger & that climax smoking shot of all 3 of them was a paisa vasool 🥶❤️🔥 pic.twitter.com/dbnTzjMobM
जानकारी
कुछेक ने की आलोचना
कुछ लोग ऐसे भी हैं, जिन्हें फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई है। एक यूजर ने लिखा, 'रफ्तार बड़ी धीमी है'। दूसरे ने लिखा, 'सेकेंड हाफ इतना खींच दिया कि बोरियत आने लगती है।' एक ने लिखा, 'जेलर बन रजनीकांत कुछ खास प्रभावित नहीं करते।'
कहानी
जानिए 'जेलर' की कहानी
रजनीकांत इस फिल्म में जेलर मुथुवेल पांडियन उर्फ टाइगर की भूमिका में हैं। इसमें दिखाया गया है कि एक गिरोह अपने नेता को मुक्त कराने के लिए जेल में घुसने की कोशिश करता है और फिर जेलर सामने आकर उसे रोकने की कोशिश करता है।
तमिलनाडु में 'जेलर' अकेले 900 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है।
बता दें कि रजनीकांत की यह फिल्म देखने के लिए चेन्नई और बेंगलुरु के ऑफिसों में इस दिन छुट्टी घोषित की गई है।