Page Loader
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 
'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन (तस्वीर: इंस्टा/@rajeevsen9)

'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन 

May 17, 2023
03:58 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, उन्होंने साल 2019 में अभिनेत्री चारू असोपा से शादी की थी, लेकिन 3 साल बाद ही उनका रिश्ता खत्म हो गया। राजीव से अलग चारू अपनी बेटी जियाना के साथ रह रही हैं। इस बीच अब राजीव की पेशेवर जिंदगी पटरी पर लौट चुकी है। ईटाइम्स के अनुसार, राजीव 'बिग बॉस OTT 2' में नजर आ सकते हैं।

राजीव

मैंने अभी तक हां नहीं किया है- राजीव 

राजीव ने कहा, "मुझे बिग बॉस OTT 2 के लिए अप्रोच किया गया हूं, लेकिन मैंने अभी तक हामी नहीं भरी। मुझे बहुत सी चीजें संभालनी हैं और मुझे यह देखने की जरूरत है कि क्या मैं इसे इतना समय दे सकता हूं, क्योंकि यह इस शो की मांग है।" अब तक 'बिग बॉस OTT 2' के लिए कई प्रतिभागियों का नाम सामने आ चुका है, जिसमें मुनव्वर फारूकी, जिया शंकर, संभावना सेठ और पूनम पांडे का नाम शामिल है।