
शॉर्ट फिल्म 'लव पोएम' में दिखेंगे राजीव खंडेलवाल, ओनिमा कश्यप और स्मिता गोंदकर
क्या है खबर?
अभिनेता से लेकर होस्ट तक की भूमिका में राजीव खंडेलवाल खूब जमे हैं। ये अलग बात है कि वह फिल्मों में बड़ा नाम नहीं बना पाए।
अब उनके प्रशंसकों के लिए एक अच्छी खबर आई है। वह एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म 'लव पोएम' में नजर आएंगे।
यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसमें उनके साथ ओनिमा कश्यप और स्मिता गोंदकर भी अपने अभिनय का जादू बिखेरेंगी। उम्मीद है कि नए मिजाज की यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी।
रिपोर्ट
शुरू हो चुकी है फिल्म की शूटिंग
फ्री प्रेस जर्नल के मुताबिक, 'लव पोएम' लव ट्राएंगल पर आधारित एक रोमांटिक फिल्म होगी।
प्रोड्यूसर राहुल दत्ता ने इस खबर पर अपनी मुहर लगाई है। उन्होंने कहा है कि यह फिल्म 'देवदास' का मॉर्डन वर्जन होगा।
फिल्ममेकर अंशुमन चतुर्वेदी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे। कलरब्लाइंड एंटरटेनमेंट के राहुल अपने बैनर तले इसे प्रोड्यूस करने वाले हैं। इस रोमांटिक ड्रामा की शूटिंग भी 17 अगस्त को शुरू हो चुकी है।
बयान
फिल्म को लेकर क्या बोले प्रोड्यूसर राहुल?
फिल्म को लेकर राहुल काफी उत्साहित हैं।
इस फिल्म के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "यह दो महिलाओं और एक पुरुष का लव ट्राएंगल है। आप कह सकते हैं कि यह 'देवदास' का मॉर्डन वर्जन है। राजीव को स्क्रिप्ट तो हमने पहले भी भेजी थी, वह लेखन और कविता से बहुत प्रभावित हुए थे। इसलिए उन्होंने इस फिल्म को हरी झंडी दे दी।"
अभी फिल्म की रिलीज डेट घोषित नहीं की गई है।
करियर
छोटे पर्दे पर इन धारावाहिकों में नजर आए राजीव खंडेलवाल
राजीव का जन्म 16 अक्टूबर, 1975 को जयपुर के एक मारवाड़ी परिवार में हुआ था। उन्होंने बॉलीवुड के अलावा टेलीविजन इंडस्ट्री में भी काम किया है।
उन्होंने अपना डेब्यू बतौर टीवी अभिनेता 1998 में सीरियल 'बनफूल' से किया था। उन्हें असल पहचान सीरियल 'क्या हादसा क्या हकीकत' से मिली।
'लेफ्ट राइट लेफ्ट' और 'कहीं तो होगा' जैसे धारावाहिकों में भी वह नजर आए।
इस अभिनेता ने 2008 में 'आमिर' से फिल्मों में अपना डेब्यू किया था।
परिचय
ओनिमा कश्यप और स्मिता गोंदकर के बारे में जानिए
ओनिमा हरियाणा के गुरुग्राम से ताल्लुक रखती हैं। उन्हें कई शॉर्ट वीडियो और टीवी सीरीज में देखा गया है। 'चाचा हमारे विधायक है 2' में उनके काम को काफी सराहा गया।
स्मिता की बात करें तो वह एक मराठी अभिनेत्री हैं। उन्होंने मराठी म्यूजिक वीडियो 'पप्पी दे परुला' में भी अभिनय किया है। वह 'बिग बॉस मराठी 1' की प्रतियोगी थीं।
वह 'मिस्टर एंड मिसेज अनवांटेड' (2016), 'डिटेक्टिव करण', (2003) और 'फाइनल ट्रैप' जैसे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रही हैं।