
राजामौली की 'RRR' और अजय की 'मैदान' की रिलीज टली, नहीं होगी इन फिल्मों में भिड़ंत
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन आने वाले दिनों में कई बड़ी फिल्मों में दिखने वाले हैं। अजय इस साल पैन इंडिया फिल्म 'RRR' और 'मैदान' को लेकर सुर्खियों में हैं।
इन दोनों ही फिल्मों की रिलीज डेट इस साल 13 अक्टूबर को निर्धारित की गई है। इससे इन फिल्मों में आपस में क्लैश देखने को मिलेगा।
अब जानकारी सामने आ रही है कि एसएस राजामौली की 'RRR' और 'मैदान' की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया गया है।
रिपोर्ट
'मैदान' के प्रोड्यूसर ने क्लैश को लेकर जतायी थी आशंका
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि 'RRR' और 'मैदान' 13 अक्टूबर को रिलीज नहीं हो पाएगी। इससे अजय की दो फिल्मों के बीच एक बड़ा क्लैश टल गया है।
इससे पहले 'मैदान' के प्रोड्यूसर ने अपनी फिल्म के साथ 'RRR' की रिलीज डेट रखने के लिए राजामौली के फैसले से अपनी निराशा व्यक्त की थी।
कहा गया था कि अजय इस क्लैश को टालने के लिए दोनों फिल्मों के मेकर्स से बातचीत कर रहे हैं।
सूचना
'RRR' अप्रैल, 2022 में रिलीज हो पाएगी- सूत्र
एक सूत्र ने कहा, "फिल्म 'RRR' अभी पूरा नहीं हुआ है और सुनने में आ रहा है कि फिल्म अब अप्रैल, 2022 में रिलीज हो पाएगी। बहुत सारे VFX और पोस्ट-प्रोडक्शन का काम अभी बाकी है।"
वहीं दूसरी तरफ 'मैदान' को भी अपनी योजना में बदलाव के लिए मजबूर होना पड़ा है।
'मैदान' का सेट तौकते तूफान की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया था। इस फिल्म के सेट को फिर से तैयार करने में काफी समय लग रहा है।
शूटिंग
'मैदान' के बचे हुए हिस्से की शूटिंग अक्टूबर में होगी
यही वजह है कि 'मैदान' को पूरा होने में समय लगेगा। फिल्म की टीम ने 20 अगस्त को नए सेट पर फिर से शूटिंग शुरू की है। फिल्म की शूटिंग तीन दिनों तक चली है।
फिल्म के बचे हुए हिस्से की शूटिंग अब अक्टूबर में की जाएगी क्योंकि इसके लिए जमीन के एक बड़े क्षेत्र की जरूरत है।
सेट के अधिकांश हिस्से को अभी बनाया जा रहा है। सेट के ग्राउंड को फिर से समतल किया जा रहा है।
जानकारी
जानिए 'मैदान' और 'RRR' के बारे में
'मैदान' फुटबॉल पर आधारित एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अजय महान फुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में दिखेंगे।
फिल्म में अभिनेत्री प्रियामणि, गजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी दिखेंगे। फिल्म का निर्माण बोनी कपूर करेंगे। वही, इसका निर्देशन अजय शर्मा करेंगे।
'RRR' में आलिया भट्ट के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर NTR, अजय और राम चरण दिखेंगे। इस फिल्म का निर्देशन राजामौली ने ही किया है।