
राज कुंद्रा की 'UT 69' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट, जानिए कब रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा आजकल अपनी फिल्म 'UT 69' को लेकर खबरों का हिस्सा बने हुए हैं।
यह फिल्म इसलिए बेहद खास है, क्योंकि इसके जरिए राज अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं।
अब खबर है कि 'UT 69' को सेंसर बोर्ड ने 'U/A' सर्टिफिकेट द्वारा पास कर दिया है। इसका मतलब फिल्म को बच्चे बड़ों की निगरानी में देख सकते हैं।
यह फिल्म 1 घंटे, 57 मिनट और 20 मिनट की होगी।
UT69
इन फिल्मों से होगा 'UT 69' का सामना
'UT 69' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का सामना मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' और भूमि पेडनेकर की 'द लेडी किलर' से होने वाला है।
'UT 69' का निर्देशन शाहनवाज अली द्वारा किया जा रहा है। राज ने खुद इस फिल्म का निर्माण किया है।
इस फिल्म में पर राज पर अश्लील फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी को दिखाया जाएगा।
ट्विटर पोस्ट
'UT 69' को मिला 'U/A' सर्टिफिकेट
‘UT69’ RUN TIME… 350 CINEMAS IN INDIA... #UT69 certified ‘UA’ by #CBFC on 30 Oct 2023. Duration: 117.20 min:sec [1 hour, 57 min, 20 sec]. #India#AAFilms has opted for smart and focused distribution strategy for #UT69, will release across 350 cinemas in #India on 3 Nov 2023.… pic.twitter.com/vdM42Md2vy
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 1, 2023