राज कुंद्रा की फिल्म 'UT 69' हुई ऑनलाइन लीक, HD प्रिंट में डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पिछले कुछ वक्त से अपनी डेब्यू फिल्म 'UT 69' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
दर्शक भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब खत्म हो चुका है।
यह फिल्म 3 अक्टूबर (शुक्रवार) को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।
'UT 69' को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब खबर है कि राजवीर की पहली फिल्म 'UT 69' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
'UT 69' की कमाई पर पड़ेगा असर?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'UT 69' मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम और 123मूवीज जैसी कई साइटों पर उपलब्ध है।
इन साइटों से लोग इस फिल्म को मुफ्त में HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं। ऐसे में इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ सकता है।
'UT 69' में पर राज पर अश्लील फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी को दिखाया जाएगा।
इसका निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है।
बॉक्स ऑफिस
इन फिल्मों से होगा 'UT 69' का मुकाबला
राज की 'UT 69' के साथ अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की 'लेडी किलर' और मृणाल ठाकुर की 'आंख मिचौली' भी आज (3 नवंबर) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
ऐसे में इन तीनों फिल्मों के बीच जबरदस्त मुकाबला होगा।
यह देखना दिलचस्प होगा कि 'UT 69', 'लेडी किलर' और 'आंख मिचौली' में से कौन-सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा अच्छाा प्रदर्शन करती है।
इसके अलावा विक्रांत मैसी की फिल्म '12वीं फेल' भी अच्छी कमाई कर रही है।