Page Loader
बॉक्स ऑफिस: रविवार को 'UT 69' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए अब तक का कारोबार 
राज कुंद्रा की 'UT 69' का हाल बेहाल (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@onlyrajkundra)

बॉक्स ऑफिस: रविवार को 'UT 69' की कमाई में मामूली बढ़त, जानिए अब तक का कारोबार 

Nov 06, 2023
10:00 am

क्या है खबर?

लंबे इंतजार के बाद शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा की पहली फिल्म 'UT 69' सिनेमाघरों में दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म को समीक्षकों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं, लेकिन 'UT 69' दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है। यह फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन से ही लाखों में कमा रही है। रविवार को 'UT 69' की कमाई में मामूली बढ़त देखने को मिली।

बॉक्स ऑफिस

यहां जानिए 'UT 69' का अब तक कारोबार 

अब 'UT 69' की कमाई के तीसरे दिन के आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिसमें थोड़ी-सी बढ़त देखने को मिली है। सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने रविवार को 17 लाख रुपये कमाए और अब इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 47 लाख रुपये हो गया है। 'UT 69' ने महज 1 लाख रुपये का साथ बॉक्स ऑफिस पर बहुत निराशाजनक शुरुआत की थी। फिल्म को वीकेंड का भी फायदा नहीं मिला और इसने 2 लाख रुपये का कारोबार किया था।

UT 69

कुंद्रा की बायोपिक है 'UT 69' 

'UT 69' कुंद्रा की बायोपिक है, जिसमें उन पर लगे अश्लील फिल्म बनाने के आरोप और उसके बाद जेल में गुजारी उनकी जिंदगी को दिखाया गया है। इसका निर्देशन शाहनवाज अली ने किया है। फिल्म में सदानंद पाटिल और गणेश देओकर भी हैं, जिन्होंने कैदियों की भूमिका में सहायक किरदार निभाया है। टिकट खिड़की पर 'UT 69' का सामना 'आंख मिचौली' से हो रहा है। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही।