
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने खरीदी नई गाड़ी, जानिए इसकी कीमत
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने हाल ही में नई गाड़ी खरीदी है।
इस हरे रंग की स्पोर्ट्स कार की कीमत 2.55 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये तक है।
कुंद्रा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें अपनी नई गाड़ी में सफर करते हुए देखा जा सकता है।
बता दें, कुछ समय पहले ही एक मामले में ED ने शिल्पा और कुंद्रा की 97.79 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त किया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए वीडियो
Raj Kundra with son and his new car 🚘 pic.twitter.com/0DtCkBCrI3
— CineHind (@CineHind) July 31, 2024
जानकारी
कौनसी है यह कार?
इस इलेक्ट्रिक कार का नाम लोटस एलट्रे है। इसे लोटस ने 2023 में लॉन्च किया था। यह कार 600 हॉर्सपावर की ताकत और 0-100 किमी/घंटे की गति केवल 2.9 सेकंड में प्राप्त कर सकती है। यह कार 600 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है।
कामकाज
बॉलीवुड डेब्यू कर चुके हैं कुंद्रा
कुंद्रा ने पिछले साल फिल्म 'UT69' के जरिए अभिनय की दुनिया में कदम रखा था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
यह फिल्म 3 नवंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसके निर्देशन की कमान शाहनवाज अली ने संभाली थी।
उधर, शिल्पा की आगामी फिल्मों की बात करें तो वह जल्द 'KD द डेविल' में नजर आएंगी। इस फिल्म में दिग्गज अभिनेता संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।