
राज कुंद्रा ने किया अपनी फिल्म 'UT69' का ऐलान, रिलीज तारीख भी बताई
क्या है खबर?
शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा पिछले कुछ वक्त से फिल्म में अभिनय करने को लेकर चर्चा में हैं।
दरअसल, कुंद्रा एक फिल्म लेकर आ रहे हैं, जिसमें वह आर्थर रोड जेल में बिताए अपने 63 दिनों का पूरा सफरनामा दर्शकों के बीच पेश करेंगे।
प्रशंसकों के लंबे इंतजार को खत्म करते हुए कुंद्रा ने अपनी पहली फिल्म का ऐलान कर दिया है, जिसका नाम 'UT69' रखा गया है।
इस फिल्म में कुंद्रा मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
UT69
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
कुंद्रा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें वह मजेदार अंदाज में अपनी फिल्म 'UT69' का ऐलान करते नजर आ रहे हैं।
सामने आए वीडियो में कुंद्रा कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और निर्माता फराह खान के साथ एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बैठे हुए हैं।
कुंद्रा ने बताया कि वह खुद इस फिल्म का निर्माण करने वाले हैं।
इसके साथ उन्होंने बताया कि 'UT69' 3 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।