अब कॉमिक क्राइम थ्रिलर सीरीज लेकर आ रहे राज और डीके, नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज
क्या है खबर?
निर्देशक जोड़ी राज निदिमोरू और कृष्णा डीके इन दिनों खूब चर्चा में है। दोनों ने बड़े पर्दे से लंबे अरसे से दूरी बनाई हुई है और आजकल वे पूरी तरह OTT की कहानियों के लिए खुद को समर्पित कर चुके हैं।
अब वे एक नई वेब सीरीज लेकर आ रहे हैं, जिसका नाम 'गन्स एंड गुलाब्स' रखा गया है। इसके लिए राज और डीके ने नेटफ्लिक्स से हाथ मिलाए हैं।
आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
सीरीज
सीरीज में लगेगा रोमांस से लेकर कॉमेडी तक का तड़का
'फैमिली मैन' जैसी लोकप्रिय सीरीज बना चुके राज और डीके ने आज अपनी नई सीरीज 'गन्स एंड गुलाब' का ऐलान कर दिया है। यह एक ऐसी कहानी है, जो अपराध की दुनिया में स्थापित प्यार और मासूमियत को दर्शाती है।
यह सीरीज 90 के दशक के रोमांस को क्राइम और रोमांच के साथ मजेदार ढंग से पेश करेगी।
'गन्स और गुलाब्स' को लिखने में राज और डीके की मदद इस बार भी सुमन कुमार और सुमित अरोड़ा ने की है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
राज और डीके की जोड़ी पहले भी नेटफ्लिक्स के साथ काम कर चुकी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स के लिए फिल्म 'सिनेमा बंदी' बनाई थी, जो दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी थी। हालांकि, अब पहली बार दोनों किसी वेब सीरीज के लिए नेटफ्लिक्स से जुड़े हैं।
बयान
सीरीज को लेकर क्या बोले राज और डीके?
निर्देशक जोड़ी ने कहा, "नेटफ्लिक्स हमेशा से दर्शकों को हटकर कहानियां दिखाता रहा है। हम एक बार फिर इससे जुड़कर रोमांचित हैं। 'सिनेमा बंदी' के शानदार प्रदर्शन के बाद हमें उम्मीद है कि 'गन्स एंड गुलाब' भी दर्शकों को बेहद पसंद आएगी।"
नेटफ्लिक्स इंडिया सीरीज की हेड तान्या बामी ने कहा, "हम गन्स और गुलाब्स के लिए बेहतरीन रचनाकारों राज और डीके के साथ साझेदारी कर खुश हैं। इस सीरीज की कहानी देश और दुनियाभर में दर्शकों को आकर्षित करेगी।"
वेब सीरीज
ये हैं राज और डीके की आने वाली वेब सीरीज
राज और डीके ने हाल ही में राजकुमार राव को भी अपनी एक वेब सीरीज के लिए साइन किया है।
दोनों ने एक OTT सीरीज शाहिद कपूर और राशि खन्ना के साथ भी शुरू कर रखी है। इसका काम करीब-करीब पूरा हो चुका है। इसके पोस्ट प्रोडक्शन पर तेजी से काम चल रहा है।
राज और डीके 'फैमिली मैन' का तीसरा सीजन भी लेकर आ रहे हैं। वे एक पीरियड कॉमेडी सीरीज 'गुलकंद' भी दर्शकों के बीच लाने वाले हैं।
लोकप्रियता
किसी पहचान की मोहताज नहीं राज और डीके की जोड़ी
बॉलीवुड की यह जोड़ी किसी परिचय की मोहताज नहीं है। राज और डीके ना सिर्फ निर्देशन, बल्कि लेखन और प्रोडक्शन के काम में भी सक्रिय रहे हैं।
उन्हें 'द फैमिली मैन' सीरीज से दुनियाभर में लोकप्रियता मिली है। इसके लिए यह जोड़ी बेस्ट डायरेक्टर का फिल्मफेयर OTT अवॉर्ड भी जीत चुकी है।
इसके अलावा 'स्त्री', 'गो गोवा गॉन', '99' और 'शोर इन द सिटी' जैसी फिल्मों का निर्देशन भी राज और डीके ने किया है।