रिलीज के कुछ दिन बाद ही नेटफ्लिक्स पर देश की सबसे लोकप्रिय फिल्म बनी 'सिनेमा बंदी'
इन दिनों नेटफ्लिक्स पर तेलुगु कॉमेडी फिल्म 'सिनेमा बंदी' सबसे ज्यादा चर्चा में है और हो भी क्यों ना इस फिल्म की कहानी से लेकर किरदार तक दर्शकों को इतने जो भा रहे हैं। नेटफ्लिक्स पर हाल ही में रिलीज हुई राज निदिमोरू और कृष्णा डीके की यह फिल्म देश की सबसे लोकप्रिय फिल्म बन गई है। राज एंड डीके ने सोशल मीडिया पर दर्शकों का आभार भी जताया है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आपका शुक्रिया- राज एंड डीके
नेटफ्लिक्स पर सबसे लोकप्रिय फिल्म बनने के बाद राज एंड डीके ने दर्शकों का शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया, 'यह कितना अविश्वसनीय है! किसने सोचा होगा कि 'सिनेमा बंदी' जैसी छोटी सी क्षेत्रीय फिल्म देश की नंबर वन फिल्म बन जाएगी। फिल्म को इतना प्यार देने के लिए आप सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया।' राज एंड डीके द्वारा निर्मित फिल्म 'सिनेमा बंदी' 14 मई को रिलीज हुई थी, जिसे ना सिर्फ दर्शकों, बल्कि समीक्षकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली थी।
यहां देखिए राज एंड डीके का पोस्ट
दिल को छू लेगी 'सिनेमा बंदी' की कहानी
प्रवीण कंदरेगुला 'सिनेमा बंदी' के निर्देशक हैं। फिल्म के हीरो हैं विकास वशिष्ठ (वीरा) और हीरोइन हैं उमा वायजी (मंगा)। इसकी कहानी एक ऑटो ड्राइवर वीरा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो गरीब है। पैसों का संघर्ष चलता रहता है। एक पत्नी है, एक बच्ची है और एक सेठ है, जिससे पैसे लेकर ऑटो खरीदा गया है। किसी दिन एक सवारी उसके ऑटो में एक वीडियो कैमरा भूल जाती है, बस वहीं से शुरू होती है वीरा के सपनों की उड़ान।
फिल्म में नाम के बजाय काम को दी गई है तरजीह
संदीप वाराणसी (गणपति), हीरो राग मयूर (मारिदेश बाबू) ने भी फिल्म में कमाल का काम किया है। इस फिल्म में छोटी-छोटी भूमिकाओं में और भी कलाकार हैं, जो उतने ही महत्वपूर्ण हैं, जितने मुख्य कलाकार। ऐसा लगता ही नहीं है कि फिल्म में किसी ने अभिनय किया है। सब सहज और वास्तविक नजर आते हैं। फिल्म में नाम के बजाय काम पर महत्त्व दिया गया है, इसलिए अनजान चेहरों वाली यह फिल्म कई बड़े सितारों वाली फिल्मों से बड़ी है।
समांथा अक्किनेनी ने दी फिल्म की टीम को बधाई
साउथ की मशहूर अभिनेत्री समांथा अक्किनेनी ने राज एंड डीके को फिल्म की सफलता के लिए बधाई दी है और साथ ही 'द फैमिली मैन 2' को लेकर भी उत्साह जाहिर किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'सिनेमा बंदी प्यारी और आशा से भरी है। इस बेहतरीन फिल्म को बनाने के लिए इसकी टीम को तीन बार चीयर्स। बधाई हो राज एंड डीके आपके लिए बहुत खुश हूं। चलिए अब जल्दी से 'द फैमिली मैन 2' रिलीज करते हैं।