राहुल ढोलकिया ने छोड़ी तापसी पन्नू की फिल्म 'शाबाश मिठू', इस निर्देशक ने संभाली कमान
तापसी पन्नू फिल्म 'शाबाश मिठू' को लेकर सुर्खियों में हैं और इस बार उन्हें चर्चा में लेकर आए हैं फिल्म के निर्देशक राहुल ढोलकिया। दरअसल, राहुल पहले इस फिल्म का निर्देशन कर रहे थे, लेकिन अचानक वह इससे बाहर हो गए हैं। उनके बाद अब इस फिल्म के निर्देशन का जिम्मा बंगाली फिल्मों के एक जाने-माने निर्देशक को दिया गया है। आइए जानते हैं राहुल ढोलकिया ने फिल्म से हाथ पीछे क्यों खींचे और कौन हैं फिल्म के नए निर्देशक।
मुझे बदकिस्मती से फिल्म छोड़नी पड़ रही है- राहुल ढोलकिया
राहुल ढोलकिया ने ट्वीट किया, 'महामारी में फिल्मों की शूटिंग के शेड्यूल बिगड़ने की वजह से मुझे यह फिल्म छोड़नी पड़ी है। जब मैंने 'शाबाश मिठू' की कहानी पढ़ी तो मैंने फैसला कर लिया था कि मैं फिल्म कर रहा हूं। यह लगभग डेढ़ साल पहले से तय था।' उन्होंने लिखा, 'बदकिस्मती से मुझे अपना यह सफर यहीं छोड़ना पड़ रहा है। मुझे दुख है कि मैं क्रिकेटर मिताली राज के जीवन की शानदार कहानी को निर्देशित नहीं कर पाऊंगा।'
फिल्म छोड़कर भावुक हुए राहुल
अपनी बात आगे जारी रखते हुए राहुल लिखते हैं, 'फिल्म के साथ मेरी कई यादें जुड़ी हुई हैं। मैं कुछ नहीं कर सकता, लेकिन इस नोट को लिखते हुए इमोशनल हो सकता हूं। यह फिल्म हमेशा से एक जुनून के बारे में थी।' उन्होंने कहा, 'लॉकडाउन के दौरान हर विमर्श में हमारे साथ बैठने वाले प्रोडक्शन कंपनी वायकॉम 18 स्टूडियोज के COO अजीत अंधारे का जज्बा प्रशंसनीय है। तापसी ने जबरदस्त क्रिकेट खेला। उनके साथ माहौल खुशनुमा हो गया।'
यहां देखें राहुल ढोलकिया का ट्वीट
तापसी ने लिखा- आपको मिस करेंगे सर
राहुल के इस नोट पर तापसी पन्नू ने लिखा, 'आपको मिस करेंगे सर। जल्द ही एक फिल्म करते हैं।' बता दें राहुल ढोलकिया अपनी नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 'परजानिया' के लिए मशहूर हैं। पिछली बार उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' का निर्देशन किया था।
फिल्म से जुड़कर क्या बोले श्रीजीत मुखर्जी?
'शाबाश मिठू' का निर्देशन करने की जिम्मेदारी अब श्रीजीत मुखर्जी को सौंपी गई है। बंगाली सिनेमा में श्रीजीत जातिश्वर, चोतुष्कोने और गुमनामी जैसी कई फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। श्रीजीत ने कहा, "क्रिकेट का शौकीन और रिसर्चर होने की वजह से मिताली की कहानी मेरे लिए हमेशा प्रेरणादायी रही। इसके बारे में जब मैंने पहली बार सुना था, तभी से उत्साहित था। अब जबकि मैं इसका हिस्सा बन गया हूं तो फ़िल्म के सफ़र को लेकर बेकरार हूं।"
राहुल का फिल्म छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण- अजीत अंधारे
COO अजीत अंधारे ने कहा, "कोविड संकट के चलते फिल्म की शूटिंग की तारीखें बदली हैं और इसी के चलते राहुल को फिल्म छोड़नी पड़ी है। इतने लंबे समय तक एक सपने को पोसने के बाद राहुल का छोड़कर जाना दुखद है। उनका योगदान मायने रखता है। मैं उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं।" उन्होंने कहा, "श्रीजीत ने हमारे साथ 'रे' में काम किया है और क्रिकेट पर आधारित फिल्म बनाने की हमारी योजना 'शाबाश मिठू' के जरिए पूरी होगी।"
मिताली राज के जीवन पर आधारित है 'शाबाश मिठू'
'शाबाश मिठू' की कहानी भारतीय महिला वनडे क्रिकेट टीम की कप्तान मिताली दोराई राज के जीवन पर आधारित है। मिताली भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में भारत साल 2017 में वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा था। महिला वनडे क्रिकेट में मिताली राज से आगे कोई दूसरी प्लेयर नहीं दिखाई देती है। सबसे ज्यादा 7,098 रन बनाकर वह विश्व में नंबर वन हैं। इसके अलावा सबसे ज्यादा 55 अर्धशतक मिताली के नाम हैं।