Page Loader
फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज से पहले राघव लॉरेंस ने रजनीकांत से लिया आशीर्वाद, देखिए वीडियो
राघव लॉरेंस ने लिया रजनीकांत से आशीर्वाद (तस्वीर: एक्स/@offl_Lawrence)

फिल्म 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज से पहले राघव लॉरेंस ने रजनीकांत से लिया आशीर्वाद, देखिए वीडियो

Sep 26, 2023
02:12 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत पिछले कुछ वक्त से अपनी आगामी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म इसलिए ज्यादा खास है, क्योंकि इसके जरिए अभिनेत्री दक्षिण भारतीय सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में कंगना तमिल के अभिनेता राघव लॉरेंस के साथ नजर आएंगी। अब 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज से पहले राघव ने साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत से आशीर्वाद लिया। सामने आए वीडियो में राघव, रजनीकांत के पैर छूते और गले मिलते नजर आ रहे हैं।

कैप्शन 

इन भाषाओं में रिलीज होगी 'चंद्रमुखी 2'

राघव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर रजनीकांत संग अपनी मुलाकात का वीडियो साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'नमस्कार दोस्तों और प्रशंसकों आज मैं अपने थलाइवर और गुरु रजनीकांत से मिला। उन्हें 'जेलर' की ब्लॉकबस्टर सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं और 28 सितंबर को 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज के लिए आशीर्वाद मिला। मैं बहुत खुश हूं। थलाइवर हमेशा महान है।' 'चंद्रमुखी 2' 2005 में आई 'चंद्रमुखी' का सीक्वल है। इसमें रजनीकांत अहम भूमिका में नजर आए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो