Page Loader
राघव जुयाल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 'किल' की सफलता से थे गदगद, कही यह बात
'किल' के लिए राघव जुयाल को मिल रही प्रशंसा (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@raghavjuyal)

राघव जुयाल टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में 'किल' की सफलता से थे गदगद, कही यह बात

Nov 04, 2023
04:36 pm

क्या है खबर?

राघव जुयाल टीवी का जानामाना नाम रहे हैं। अपने टीवी करियर को बुलंदियों पर छोड़कर उन्होंने फिल्मों में कदम रखने का फैसला किया था। उन्होंने सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' से बड़े पर्दे पर कदम रखा था। बीते दिनों उनकी फिल्म 'किल' टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चर्चा में रही। अब उन्होंने इस समारोह में अंतरराष्ट्रीय फिल्म दर्शकों से मिली प्रतिक्रिया के बारे में बात की है।

खबर

टोरंटो फिल्म फेस्टिवल में मिला नया अनुभव

बॉलीवुड बबल से बातचीत में राघव ने 'किल' पर बात की। इस फिल्म को करण जौहर और गुनीत मोंगा ने बनाया है। खुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा, "यह पहली बार था जब मैं किसी फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा ले रहा था। मैं पहली बार इतने प्रतिष्ठित फिल्म समारोह के रेड कार्पेट पर चल रहा था। हम वहां पर पहले रनर-अप थे। फिल्म की हर कोई चर्चा कर रहा था। हमारे लिए 5 मिनट तक खड़े होकर तालियां बजाई गईं।"

तैयारी

9 महीने की थी 'किल' की तैयारी

राघव ने बताया कि 'किल' के लिए उन्होंने 9 महीने तक तैयारी की थी। इसी दौरान वह सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की भी शूटिंग कर रहे थे। दोनों फिल्में एक-दूसरे से बिल्कुल अलग थीं। उन्होंने कहा, "मैं एक साथ दो अलग दुनिया में जी रहा था। एक बिल्कुल व्यावसायिक फिल्म थी। एक में गुनीत और करण थे। दोनों में अलग तरह का एक्शन था। हालांकि 'किल' के लिए मैंने बहुत तैयारी की थी।"

डेटिंग

शहनाज संग डेटिंग पर क्या बोले राघव?

'किसी का भाई किसी की जान' के प्रचार के दौरान राघव और शहनाज गिल की डेटिंग की खबरें सामने आई थीं। राघव और शहनाज दोनों ही इसे अफवाह बता चुके हैं। इसके बारे में उन्होंने कहा, "मैं इससे बाहर आ चुका हूं। मैं इन सब पर कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता हूं। अगर मैं इस पर प्रतिक्रिया दूंगा तो अभिनेता के तौर पर कैमरे के सामने प्रतिक्रिया नहीं दे पाऊंगा।"

किल 

सस्पेंस से भरपूर फिल्म है 'किल'

दर्शकों को करण और गुनीत की फिल्म 'किल' के भारत में रिलीज होने का इंतजार है। इस फिल्म से टीवी अभिनेता लक्ष्य लालवानी बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। 'किल' सस्पेंस से भरी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। इसमें एक्शन और रहस्यों के साथ खूब सारी हिंसा है। फिल्म एक ट्रेन के सफर पर आधारित है, जिसमें कुछ गुंडे उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं। 2 कमांडो इनसे लोहा लेते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

राघव ने 2011 में 'डांस इंडिया डांस 3' में हिस्सा लिया था। इसके बाद 'डांस प्लस', 'सुपरडांसर', 'नच बलिए' समेत कई डांस शो में प्रतिभागी, होस्ट और कोरियोग्राफर के रूप में नजर आए और डांस की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई।