
राघव जुयाल बोले- सलमान मुझसे प्यार भी करते हैं और घरवालों की तरह डांटते भी हैं
क्या है खबर?
बॉलीवुड के महशूर डांसर-अभिनेता और मेजबान राघव जुयाल को पिछली बार सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में देखा गया था। हालांकि, इसमें उनकी मेहमान भूमिका थी।
अब राघव ने सलामन के साथ काम करने का अपना अनुभव साझा किया है। इसके साथ उन्होंने जमकर भाईजान की तारीफ की।
राघव ने बताया भाईजान उन्हे केवल प्यार ही नहीं करते, बल्कि जहां जरुरत होती है, वहां घरवालों की तरह उन्हें फटकार भी लगाते हैं।
बयान
घरवालों की तरह डांटते भी हैं भाईजान- राघव
दैनिक भास्कर के साथ खास बातचीत नें राघव ने कहा, "मैं भाईजान से बहुत प्यार करता हूं। मुझे लगता है कि वो भी मुझे बहुत मानते हैं। वो हमेशा मेरे साथ एक बच्चे की तरह बर्ताव करते हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "भाईजान मुझे केवल प्यार ही नहीं करते, बल्कि जहां जरुरत होती है घरवालों की तरह डांटते भी हैं। जब भी मेरा मन होता है, मैं उनके फार्महाउस चला जाता हूं और 2 से 3 दिन तक रहकर आता हूं।"
राघव
सलमान के साथ काम करना मजेदार होता है
राघव ने बताया कि सलमान के साथ काम करना बहुत आसान और मजेदार होता है।
उन्होंने कहा, "फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' की शूटिंग के दौरान मैं दूसरी फिल्म 'किल' की तैयारी भी कर रहा था। भाईजान के साथ काम करना बहुत मजेदार था, जबकि 'किल' के लिए तैयारियों में बहुत समय लगा। 'किसी का भाई किसी की जान' में काम करना बहुत आरामदायक था।'
करण जौहर की फिल्म 'किल' में राघव नकारात्मक भूमिका में नजर आएंगे।