राघव ने परिणीति संग शादी की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, बोले- जश्न मनाने का मौका मिलेगा
परिणीति चोपड़ा पिछले कुछ वक्त से अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में हैं। बॉलीवुड गलियारों में ऐसी चर्चा हैं कि अभिनेत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता राघव चड्ढा को डेट कर रही हैं। हालांकि, अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते की स्थिति के बारे में चुप्पी साध रखी है। अब राघव ने परिणीति संग शादी की अफवाहों पर प्रतिक्रिया दी है। भले ही उन्होंने कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया, लेकिन सांसद ने एक बड़ा संकेत दिया।
10 अप्रैल को सगाई करेंगे परिणीत-राघव?
हाल ही में जब एक इंटरव्यू में राघव से एक रिपोर्टर ने पूछा, "परिणीति की खूब चर्चा हो रही है।" इस पर राघव ने हंसते हुए कहा, "जल्द सबको जश्न मनाने का मौका मिलेगा।" ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, परिणीति और राघव 10 अप्रैल को सगाई करने जा रहे हैं। दोनों दिल्ली में एक निजी कार्यक्रम के बाद अपने रिश्ते को आधिकारिक करने वाले हैं। गौरतलब है कि परिणीति और राघव की पहली मुलाकात पंजाब में हुई थी।