
मनीष पॉल की 'रफूचक्कर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर होगी रिलीज, तारीख से भी उठा पर्दा
क्या है खबर?
मनीष पॉल अपनी कॉमेडी और हल्की-फुल्की भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं।
पिछली बार उन्हें 'जुग जुग जियो' में देखा गया था और मौजूदा वक्त में मनीष वेब सीरीज 'रफूचक्कर' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
यह सीरीज इसलिए भी ज्यादा खास है क्योंकि मनीष 'रफूचक्कर' के जरिए अपना OTT डेब्यू करने के लिए तैयार हैं।
'रफूचक्कर' का प्रीमियर OTT प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर किया जाएगा। अब निर्माताओं ने इसकी रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
मनीष
15 जून को रिलीज होगी 'रफूचक्कर'
'रफूचक्कर' को आप 15 जून से जियो सिनेमा पर देख सकते हैं वो भी मुफ्त में।
जियो सिनेमा ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर 'रफूचक्कर' का टीजर जारी किया है।
इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'एक चेहरा, कई मुखौटे...जादूगर या चोर-कलाकार? लोगों को ठगना प्रिंस का शौक नहीं पेशा है। रफूचक्कर को जियो सिनेमा पर देखें, 15 जून से।'
इसमें अभिनेत्री बापट प्रिया भी अहम भूमिका में हैं। इसका निर्देशन रितम श्रीवास्तव ने किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
1 face, many masks…jaadugar yaa con-artist? Logon ko thugna Prince ka shauk nahi, pesha hai!#RafuchakkarOnJioCinema streaming free, 15 June onwards.
— Jio Studios (@jiostudios) May 29, 2023
@manieshpaul @bapat_priya @jiostudios @jiocinema @akshapardasany @sushant_says @vikkochhar @aakashdahiya @Gseamsak @arjunsbaran… pic.twitter.com/04zSNP3hwc