
राधिका मदान करेंगी 'शिद्दत 2' के साथ वापसी, सनी कौशल नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा
क्या है खबर?
साल 2021 में डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज हुई फिल्म 'शिद्दत' पर दर्शकों ने दिल खोलकर प्यार लुटाया था। इसमें सनी कौशल, राधिका मदान, मोहित रैना और डायना पेंटी जैसे कलाकार नजर आए थे।
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, अब निर्माता इसके सीक्वल पर विचार कर रहे हैं।
दिलचस्प बात यह है कि 'शिद्दत 2' में राधिका के किरदार को बरकरार रखा गया है। हालांकि, सनी कौशल को मेकर्स ने कास्ट से बाहर कर दिया है।
राधिका
राधिका की 'शिद्दत' को IMDb पर मिली अच्छी रेटिंग्स
फिल्म के निर्माताओं की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। कुणाल देशमुख के निर्देशन में बनी 'शिद्दत' के निर्माण भूषण कुमार और दिनेश विजान हैं।
फिल्म में सनी और राधिका से प्यार हो जाता है, लेकिन राधिका की लंदन में शादी होने वाली है। अपने प्यार को पाने के लिए वह लंदन के लिए निकल पड़ता है, जिस दौरान तमाम मुश्किलें उसके सामने आती हैं।
इस फिल्म को IMDb पर 7.6 रेटिंग्स मिली है।