
राधिका मदान की 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' ने इस OTT प्लेटफॉर्म पर दी दस्तक
क्या है खबर?
मिखिल मुसले के निर्देशन में बनी फिल्म 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' को इसी साल 27 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।
इसमें राधिका मदान मुख्य भूमिका में हैं।
15 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने 40 लाख रुपये का कारोबार किया।
अब 'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे OTT पर देख सकते हैं।
सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
'सजिनी शिंदे का वायरल वीडियो' में निमरत कौर और भाग्यश्री जैसी अभिनेत्रियां भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सुबोध भावे, सोहम मजूमदार, चिन्मय मांडेकर, श्रुति व्यास, सुमित व्यास, स्नेहा रायकर, आशुतोष गायकवाड़ और रश्मी अगड़ेकर जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इसका निर्देशन मिखिल मुसले ने किया है तो वहीं दिनेश विजन फिल्म के निर्माता है। इसकी कहानी मिखिल मुसले और परिंदा जोशी ने मिलकर लिखी है।
इन दिनों राधिका अपनी आगामी फिल्म 'सना' की शूटिंग में व्यस्त हैं।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए ट्वीट
#SajiniShindeKaViralVideo (2023) by @MikhilMusale, ft. @NimratOfficial @radhikamadan01 @bhagyashree123 #SubodhBhave #ChinmayMandlekar @vyas_sumeet @KaviShastri @Shashankmahadeo @shruti17_vyas @Soham_Majumdar_, out now on @NetflixIndia.#DineshVijan @anusinghc @Kshitij_P… pic.twitter.com/vqFrdu6iZD
— CinemaRare (@CinemaRareIN) December 22, 2023