Page Loader
'अंग्रेजी मीडियम' में इस अभिनेत्री को लेना चाहते थे प्रोड्यूसर? राधिका को करना पड़ा था संघर्ष

'अंग्रेजी मीडियम' में इस अभिनेत्री को लेना चाहते थे प्रोड्यूसर? राधिका को करना पड़ा था संघर्ष

Sep 03, 2019
08:50 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड अभिनेत्री राधिका मदान ने अब तक दो ही फिल्में की हैं। बावजूद इसके वह कुछ अच्छे प्रोजेक्ट्स का हिस्सा हैं। राधिका इस समय 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग कर रही हैं। फिल्म में राधिका के साथ इरफान खान और करीना कपूर खान दिखाई देने वाली हैं। वहीं, राधिका ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें इस रोल के लिए किस तरह का संघर्ष करना पड़ा।

इंटरव्यू

रोल के लिए करना पड़ा था संघर्ष- राधिका

हाल ही में एक इंटरव्यू में राधिका ने बताया कि उन्हें एक प्रसिद्ध अभिनेता की बेटी न होने का खामियाजा भुगतना पड़ा है। उन्होंने बताया कि ऑडीशन देने के बाद ही उन्हें अपनी हालिया फिल्म में रोल मिल पाया है। राधिका ने बताया कि फिल्म पहले एक स्टारकिड को ऑफर हुई थी। राधिका ने यह भी बताया कि उन्हें मेकर्स ने कॉल नहीं किया था क्योंकि फिल्म को स्टारकिड करना चाहती थी।

बयान

प्रोड्यूसर ने बताया कि स्टारकिड को दे रहे हैं रोल- राधिका

राधिका ने बताया, "प्रोड्यूसर ने बताया कि वह रोल एक अभिनेता की बेटी को दे रहे हैं। मैंने उनसे कहा कि आप मेरा ऑडीशन ले लीजिए, मैं सिर्फ ऑडीशन के लिए कह रही हूं। मैंने ऑडीशन दिया और इसके बाद मुझे रोल मिला।"

इंस्टाग्राम पोस्ट

राधिका मदान का इंस्टाग्राम पोस्ट

बयान

'अंग्रेजी मीडियम' की ओर था इशारा?

हालांकि राधिका ने खुलकर नहीं बताया कि वह किस फिल्म की बात कर रही हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह 'अंग्रेजी मीडियम' की बात कर रही हैं तो जवाब में उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मुझे नहीं पता।'

रोल

सारा की तरफ था राधिका का इशारा!

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका, 'अंग्रेजी मीडियम' में इरफान की बेटी का किरदार निभा रही हैं। पहले कहा जा रहा था कि इस रोल के लिए मेकर्स द्वारा सारा अली खान का चुनाव किया गया था। हालांकि, बाद में फिल्म के प्रोड्यूसर ने अनाउंस कर दिया कि इस रोल में राधिका को लिया जाएगा। ऐसे में हो सकता है कि राधिका का इशारा सारा की तरफ ही रहा हो!

तारीख

24 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होगी फिल्म

'अंग्रेजी मीडियम' की बात करें तो इसको दिनेश विजान प्रड्यूस कर रहे हैं। इसको होमी अडजानिया डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म साल 2017 में आई 'हिंदी मीडियम' का सीक्वल है। 'हिंदी मीडियम' में भी बतौर अभिनेता इरफान ही थे। उनकी पत्नी का किरदार पाकिस्तानी अभिनेत्री सबा कमर ने निभाया था। फिल्म में करीना पुलिस ऑफिसर के किरदार में होंगी। फिल्म 24 अप्रैल, 2020 को रिलीज़ होने वाली है। इसकी शूटिंग भारत और यूके में की गई है।