राधिका आप्टे अब संभालेंगी निर्देशन की कमान, इन अभिनेत्रियों ने भी ये काम कर कमाया नाम
क्या है खबर?
राधिका आप्टे उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने अपनी दमदार अदाकारी से न सिर्फ बड़े पर्दे, पर बल्कि OTT पर भी अपनी धाक जमाई है।
अभिनय जगत में खुद को साबित करने के बाद अब राधिका निर्देशन की दुनिया में हाथ आजमाने वाली हैं।
वह 'कोयता' नाम की एक्शन फैंटेसी फिल्म लेकर आ रही हैं, जो हिंदी के साथ-साथ मराठी में भी रिलीज होगी।
बताया जा रहा है कि पर्दे के पीछे काम करने को लेकर राधिका बड़ी उत्साहित हैं।
कहानी
क्या होगी फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एक युवा प्रवासी महिला की है, जो गन्ना काटने का काम करती है। उसे एक चिकित्सा प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है, जिससे उसे कुछ शक्तियां मिलती हैं। फिर वह इन शक्तियों का उपयोग अपने परिवार का कर्ज उतारने के लिए काती है।
यह एक महिला केंद्रित फिल्म है, जिस पर पैसा विक्रमादित्य मोटवानी लगा रहे हैं, जो पिछली बार अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'CTRL' लेकर आए थे।
खुशखबरी
पिछले साल दिसंबर में मां बनी थीं राधिका
पिछली बार राधिका अपने बच्चे को लेकर सुर्खियों में आई थीं। दिसंबर, 2024 में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को खुशखबरी दी थी।
राधिका ने बेटी को जन्म देने के लगभग 1 हफ्ते बाद अपने प्रशंसकों को यह खुशखबरी सुनाई थी।
अभिनेत्री ने ब्रेस्ट फीड करवाते हुए अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की थी।
बता दें कि राधिका को आखिरी बार फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' में देखा गया था, जिसे कान्स फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाया गया था।
फिल्में
कई बेहतरीन फिल्मों का हिस्सा रहीं राधिका
राधिका उन अभिनेत्रियाें में शुमार हैं, जो अपने दम पर फिल्म को सफल बनाने का माद्दा रखती हैं। उन्होंने कई फिल्मों को अपनी बेहतरीन अदाकारी से सजाया है।
फिल्म 'अंधाधुन' में उनके अभिनय को खूब सराहा गया था।
ZEE5 पर आई फिल्म 'फोरेंसिक' में भी राधिका ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के साथ-साथ समीक्षकों का दिल भी जीत लिया था।
'फोबिया' और 'मोनिका ओ माय डार्लिंग' में भी अपने काम से राधिका ने जमकर वाहवाही लूटी थी।
अभिनेत्रियां
राधिका से पहले इन अभिनेत्रियों ने पहनी निर्देशक की टोपी
वैसे राधिका से पहले कई अभिनेत्रियां निर्देशन में उतरकर पर्दे के पीछे भी अपना लोहा मनवा चुकी हैं।
अभिनय जगत में नाम कमाने के बाद कंगना रनौत ने 'मणकर्णिका' और 'इमरजेंसी' जैसी फिल्मों का निर्देशन कर खूब लोकप्रियता हासिल की।
कोंकणा सेन ने साल 2017 में फिल्म 'डेथ इन ए गंज' का निर्देशन किया था। इस फिल्म में अभिनेता विक्रांत मैसी मुख्य भूमिका में थे।
उधर नंदिता दास ने 'मंटो', 'फायर' और 'ज्विगाटो' जैसी कई बेहतरीन फिल्में निर्देशित कीं।