राधिका आप्टे ने की विजय सेतुपति की तारीफ, बोलीं- वो बहुत शानदार हैं
क्या है खबर?
राधिका आप्टे को पिछली बार फिल्म 'मिसेज अंडरकवर' में देखा गया था, जो OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर उपलब्ध है।
मौजूदा वक्त में राधिका फिल्म 'मैरी क्रिसमस' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे तो वहीं राधिका फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
अब राधिका ने खुलासा किया कि उन्होंने महज 2 दिन में 'मैरी क्रिसमस' की शूटिंग को पूरा किया था। इसके साथ उन्होंने विजय की जमकर तारीफ की।
बयान
राधिका ने श्रीराम राघवन के बारे में कही ये बात
'मैरी क्रिसमस' का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है और यह 'बदलापुर' (2015) और 'अंधाधुन' (2018) के बाद श्रीराम के साथ राधिका का तीसरा सहयोग है।
न्यूज 18 के साथ बातचीत में राधिका ने कहा, "मैं हमेशा श्रीराम की फिल्में करना चाहूंगी। भले ही वह एक दृश्य के लिए ही क्यों न हो। 'मैरी क्रिसमस' के लिए उन्होंने मुझसे संपर्क किया और मैंने तुरंत हां कर दिया था। मैंने फिल्म की शूटिंग 2 दिन में पूरी कर ली थी।"
राधिका
राधिका ने की विजय की प्रशंसा
राधिका ने विजय की भी जमकर तारीफ की और कहा, "मैंने विजय सर की बस फिल्म 'विक्रम वेधा' देखी है। अब मुझे उनकी और फिल्में देखनी होंगी, क्योंकि वह शानदार अभिनेता हैं। वह बहुत प्यारे आदमी हैं।"
'मैरी क्रिसमस' अगले साल 12 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इससे पहले यह फिल्म 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी।
इस क्राइम थ्रिलर फिल्म की कहानी क्रिसमस के दिन के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो कैटरीना-विजय की दुनिया को उलट-पुलट कर देती है।