
राधिका आप्टे की 'मिसेज अंडरकवर' इस OTT प्लेटफॉर्म पर देगी दस्तक, नया पोस्टर जारी
क्या है खबर?
राधिका आप्टे की 'मिसेज अंडरकवर' का दर्शक ब्रेसबी से इंतजार कर रहे हैं। इसमें सुमीत व्यास और राजेश शर्मा भी हैं।
अब इस फिल्म से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आई है।
निर्माताओं ने गुरुवार को ऐलान किया कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर दस्तक देगी और अप्रैल में फिल्म रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी रिलीज तारीख का ऐलान नहीं हुआ है।
इसके साथ निर्माताओं ने 'मिसेज अंडरकवर' नया पोस्टर भी साझा किया है।
राधिका
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म का निर्देशन अनुश्री मेहता कर रही हैं। इसका लेखन भी उन्होंने ही किया है।
'मिसेज अंडरकवर' दुर्गा नाम की एक साधारण भारतीय गृहिणी की कहानी है, जिसे 10 साल बाद काम पर वापस बुलाया जाता है।
हालांकि, इन वर्षों में वह एक अंडरकवर एजेंट होने के बारे में सब भूल गई है क्योंकि उसने अपना सारा समय सिर्फ एक गृहिणी होने के नाते अपने सास, ससुर, बेटे और पति की देखभाल करने में बिता दिया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Intel pakki hai, the m̶i̶s̶s̶i̶o̶n̶ Mrssion begins soon! #MrsUndercover on #ZEE5, coming this April#MrsUndercoverOnZEE5 pic.twitter.com/ISA8xw6WQ4
— ZEE5 (@ZEE5India) March 16, 2023