कई फिल्मों ने की बंपर कमाई, लेकिन ये रहीं इस साल साउथ की फ्लॉप फिल्में
क्या है खबर?
जहां एक तरफ बॉलीवुड की अधिकांश फिल्में सिनेमाघरों में पिट रही हैं, वहीं साउथ की फिल्मों का अच्छा प्रदर्शन रहा है।
अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा', एसएस राजामौली की 'RRR' और यश की 'KGF 2' ने सिनेमाघरों में बंपर कमाई की है।
इसी बीच साउथ की कुछ ऐसी भी बड़ी फिल्में रही हैं, जिसका बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ है।
आइए इस साल की साउथ की सुपर फ्लॉप फिल्मों पर गौर फरमाते हैं।
#1
राधे श्याम
'बाहुबली' के स्टार प्रभास का जादू 'राधे श्याम' में नहीं चल पाया। इस रोमांटिक फिल्म में उनका अभिनय फीका रहा। फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
इसमें उनके साथ अभिनेत्री पूजा हेगड़े की जोड़ी बनी थी।
खबरों की मानें तो इस फिल्म को भारी-भरकम बजट में बनाया गया था। कहा जाता है कि मेकर्स को इस फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान उठाना पड़ा।
#2
आचार्या
साउथ स्टार चिरंजीवी की फिल्म 'आचार्या' भी दर्शकों का ध्यान आकर्षित नहीं कर पाई। फिल्म 29 अप्रैल को बड़े पर्दे पर आई थी।
फिल्म की रिलीज से पहले काफी माहौल बनाया गया था, लेकिन मेकर्स की सारी उम्मीदों पर पानी फिर गया।
रिपोर्ट की मानें तो इसे 140 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था। 'आचार्या' ने सिनेमाघरों में करीब 76 करोड़ रुपये की कमाई की है।
इसमें राम चरण और पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में थे।
#3
थैंक्यू
चर्चित अभिनेता नागा चैतन्य की फिल्म 'थैंक्यू' कोई कमाल नहीं कर पाई। काफी प्रचार-प्रसार करने के बावजूद इस फिल्म को कोई सफलता नहीं मिली।
फिल्म 22 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
ये अलग बात है कि समीक्षकों ने इस फिल्म को खूब सराहा। फिर भी सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए भारी संख्या में दर्शक नहीं जुट पाए।
40 करोड़ रुपये के बजट की यह फिल्म मात्र आठ करोड़ रुपये ही बटोर सकी।
#4
द वॉरियर
तेलुगु और तमिल में बनी फिल्म 'द वॉरियर' 14 जुलाई को रूपहले पर्दे पर आई थी। इसमें राम पोथिनेनी, आदि पिनिशेट्टी और कीर्ति शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में दिखे थे।
यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इसे एक कमर्शियल फिल्म माना जा रहा था, लेकिन यह अपने नुकसान की भरपाई भी नहीं कर सकी।
70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने करीब 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
#5
खिलाड़ी
'खिलाड़ी' तेलुगु की एक एक्शन क्राइम फिल्म है, जो 11 फरवरी को सिनेमाघरों में आई थी। इसमें साउथ अभिनेता रवि तेजा नजर आए थे।
इस फिल्म को काफी खराब रिव्यूज मिले और यह कमाई के मामले में भी फिसड्डी साबित हुई।
रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म का निर्माण 60 करोड़ रुपये के बजट में किया गया था। 'खिलाड़ी' मात्र 20 करोड़ रुपये का ही कलेक्शन कर सकी।
रमेश वर्मा ने इसका निर्देशन किया था।