Page Loader
'पुष्पा' वाले राशि खन्ना पर लगाएंगे दांव, 'उस्ताद भगत सिंह' में दिखेंगी पवन कल्याण के साथ
'उस्ताद भगत सिंह' पवन कल्याण के साथ दिखेंगे राशि खन्ना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@raashiikhanna)

'पुष्पा' वाले राशि खन्ना पर लगाएंगे दांव, 'उस्ताद भगत सिंह' में दिखेंगी पवन कल्याण के साथ

Jul 20, 2025
03:36 pm

क्या है खबर?

साउथ के सुपरस्टार पवन कल्याण की फिल्मों का उनके प्रशंसक बेसब्री से इंतजार करते हैं। पिछले काफी समय से फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' को लेकर सुर्खियों में हैं। आए दिन उनकी इस फिल्म से जुड़ी अलग-अलग जानकारियां सामने आ रही हैं। अब खबर है कि इस फिल्म में साउथ की एक और अदाकारा राशि खन्ना की एंट्री हो गई है। वह फिल्म में पवन के साथ इश्क फरमाती नजर आएंगी।

रिपोर्ट

श्रीलीला के बाद अब राशि की एंट्री

'उस्ताद भगत सिंह' की शूटिंग जोर-शोर से चल रही है। निर्माता इस महीने के आखिर तक पवन के हिस्से की शूटिंग पूरी करना चाहते हैं। उधर 'किसिक' वाली श्रीलीला इस एक्शन ड्रामा फिल्म की नायिका हैं। स्क्रिप्ट में एक और हीरोइन की जगह है। मीडिया रिपोर्ट्स मुताबिक, राशि खन्ना का नाम इसके लिए लगभग तय है। राशि पहले साईं धर्म तेज और वरुण तेज के साथ सफल फिल्मों में काम कर चुकी हैं।

किरदार

फिल्म में विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे पवन

इस फिल्म का निर्माण 'पुष्पा' वाले मैत्री मूवी मेकर्स कर रहे हैं। फिल्म के संगीत का जिम्मा भी 'पुष्पा' और 'पुष्पा 2' के संगीतकार देवी श्री प्रसाद पर है। फिल्म 'उस्ताद भगत सिंह' में आशुतोष राणा, गौतमी और नागा महेश भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म होने वाली है, जिसका निर्देशन हरीश शंकर कर रहे हैं। 'उस्ताद भगत सिंह' में पवन एक निडर और विद्रोही पुलिस अधिकारी की भूमिका में अपनी धाक जमाते दिखेंगे।

मौजूदगी

साउथ से लेकर बॉलीवुड और OTT पर भी सक्रिय हैं राशि

राशि साउथ और हिंदी फिल्मों में काम कर रही हैं, वहीं OTT पर भी सक्रिय हैं। फिल्म 'मद्रास कैफे' से राशि ने बॉलीवुड में कदम रखा था, जिसमें वह जॉन अब्राहम के साथ नजर आईं। इस फिल्म में अपनी सादगी और गंभीरता से उन्होंने अपनी जगह पक्की करने की कोशिश की। 34 साल की राशि को एक ओर जहां शाहिद कपूर के साथ वेब सीरीज 'फर्जी' में देखा गया, वहीं 'रूद्र' में वह अजय देवगन के साथ नजर आईं।

लोकप्रियता

किसी परिचय के मोहताज नहीं पवन

पवन साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने स्टार हैं। उनका असली नाम कोनिडेला कल्याण बाबू हैं। पवन कल्‍याण को साउथ फिल्म इंडस्ट्री में 'पावर स्टार' के नाम से जाना जाता है। वह साउथ फिल्मों के सुपरस्टार चिरंजीवी के छोटे भाई हैं। उन्होंने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म 'अक्कड़ अम्माई लक्कड़' से साल 1996 में की थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई बड़ी हिट फिल्में दीं। वह राष्ट्रीय पुरस्कार समेत कई सम्मान हासिल कर चुके हैं।