राशि खन्ना बनना चाहती थीं IAS अफसर, जानिए फिर क्यों बदला फैसला
अभिनेत्री राशि खन्ना आज यानी 30 नवंबर को अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। इन दिनों वह फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की सफलता का आनंद उठा रही हैं। राशि तेलुगु, मलयालम और तमिल फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीतने वालीं राशि एक वक्त पर अभिनय नहीं करना चाहती थीं, बल्कि वह भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहती थीं?
एकेडमिक टॉपर भी रह चुकी हैं राशि
राशि का जन्म 30 नवंबर, 1990 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई मार्क्स सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल से पूरी की। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज में दाखिला लिया और अंग्रेजी में कला स्नातक की उपाधि प्राप्त की। वह राशि एकेडमिक टॉपर भी रह चुकी हैं। स्कूल और कॉलेज के दिनों तक राशि पढ़ाई में अव्वल हुआ करती थीं और अभिनय दूर-दूर तक उनके दिमाग में नहीं था। वह IAS अफसर बनना चाहती थीं।
विज्ञापनों में किया काम
कॉलेज के दिनों में राशि ने विज्ञापनों और कॉपी राइटिंग में हाथ आजमाया, जहां लोगों ने उन्हें काफी ज्यादा सराहा और प्रोत्साहित किया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों की तरफ रूख कर लिया और इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई। इस दौरान बीच में राशि गायिका भी बनना चाहती थीं। उन्होंने 'यू आर माई हाई' और 'विलेन' जैसे गाने गाए हैं। बता दें कि राशि की पहली फिल्म 'मद्रास कैफे' है। उन्होंने इसमें जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका निभाई थी।