
आर माधवन को स्टार किड्स से बेटे की तुलना नामंजूर, बोले- उसने अपना मुकाम खुद पाया
क्या है खबर?
आर माधवन इन दिनों फिल्म 'शैतान' में अपने शानदार प्रदर्शन के लिए वाहवाही बटोर रहे हैं। इसमें अभिनेता अजय देवगन से भिड़ते नजर आए हैं, जिसे प्रशंसकों ने काफी सराहा है।
इसी बीच अभिनेता ने अपने बेटे वेदांत को लेकर बात की और बताया कि वह और उनकी पत्नी सरिता बिरजे भाई-भतीजावाद (नेपोटिज्म) की बहस के बीच उनके बेटे की तुलना किसी दूसरे स्टार किड्स से होना पसंद नहीं करते हैं।
अभिनेता ने मीम्स को लेकर भी नाराजगी जताई है।
बयान
स्टार किड्स से तुलना होने पर जताया अफसोस
एक पॉडकास्ट में माधवन से बेटे वेदांत की तुलना बॉलीवुड में शुरुआत कर रहे स्टार किड्स से होने के बारे में पूछा गया, जिस पर अभिनेता ने साफ कहा कि उन्हें यह कतई पसंद नहीं आता।
उन्होंने कहा, "सरिता और मैं इससे खुश नहीं हैं। हमें अफसोस है कि एक बच्चे की तुलना दूसरे से की जा रही है। मीम्स हंसाते हैं, लेकिन कई बार लोगों को एहसास नहीं होता कि वे इससे दूसरों को कितना नुकसान पहुंचाते हैं।"
विस्तार
"न चाहते हुए भी बेटे पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा"
माधवन कहते हैं कि उनके बेटे को न चाहते हुए भी ज्यादा तवज्जो मिलती है, इसलिए एक स्टार का बच्चा होना आसान नहीं है।
उन्होंने कहा, "वेदांत की तुलना दूसरे स्टार किड्स से करने पर हमें अफसोस है और हम इससे नाखुश हैं। वेदांत ने जो मुकाम हासिल किया, वो अपनी काबिलियत और अपनी मेहनत के दम पर किया है। देखिए मीम्स हंसने और आनंद लेने के लिए होते है। हालांकि, मैं इनका बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता हूं।"
निराशा
मीम्स को लेकर कही ये बात
माधवन बताते हैं कि वह वेदांत के साथियों को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरफ से हरसंभव कोशिश करते हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि उनका बेटा देश में सर्वश्रेष्ठ नहीं है, लेकिन वह निश्चित रूप से एक कलाकार का बच्चा है, जो उस आयु वर्ग में एक राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने में कामयाब रहा है। यही वजह है कि उसे उसके साथ के दूसरे बच्चों से ज्यादा तरजीह मिलती है, जो उससे भी बढ़िया कर रहे हैं।
जानकारी
तैराक हैं वेदांत
माधवन के बेटे वेदांत तैराक हैं और कई पदक जीत चुके हैं। उन्होंने 48वीं जूनियर नेशनल एक्वेटिक्स चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण पदक और 3 रजत पदक अपने नाम किए थे। पिछले साल मलेशियाई ओपन में वेदांत ने भारत के लिए 5 गोल्ड मेडल जीते थे।
आगामी फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगे माधवन
माधवन अब कंगना रनौत के साथ एक साइकोलॉजिकल फिल्म लेकर आ रहे हैं। इसी के साथ दोनों सितारे फिल्म 'तनु वेड्स मनु' और 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' के 8 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं।
अभिनेता फिल्म 'अमेरिकी पंडित' का भी हिस्सा हैं तो उनके पास निर्देशक मिथ्रान आर जवाहर की भी एक फिल्म है।
इस सबके अलावा माधवन अभिनेत्री नयनतारा के साथ भी एक फिल्म के लिए हाथ मिला सकते हैं।