LOADING...
'हिसाब बराबर' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 
'हिसाब बराबर' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@actormaddy)

'हिसाब बराबर' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा 

Jan 09, 2025
03:03 pm

क्या है खबर?

अभिनेता आर माधवन को पिछली बार फिल्म 'शैतान' में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। 65 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने भारत में 211 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है। बहरहाल, माधवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में हैं। अब फिल्म की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। 'हिसाब बराबर' से माधवन की पहली झलक भी सामने आ चुकी है।

हिसाब बराबर

अश्वनी धीर कर रहे फिल्म का निर्देशन

माधवन की फिल्म 'हिसाब बराबर' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 24 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं। निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'जब एक आम आदमी उठता है तो सिस्टम हिल जाता है। जालसाज सावधान। अब माधवन करेंगे हिसाब बराबर।' इस फिल्म के निर्देशन की कमान अश्वनी धीर ने संभाली है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर