
'TEST' का नया पोस्टर जारी; दिखी आर माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तिकड़ी
क्या है खबर?
पिछली बार आर माधवन फिल्म 'हिसाब बराबर' में नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी के साथ नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी।
अब जल्द ही माधवन फिल्म 'TEST' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।
अब निर्माताओं ने 'TEST' का नया पोस्टर जारी कर दिया है।
पोस्टर
कब और कहां देखें फिल्म?
नए पोस्टर में माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तिकड़ी दिख रही है। तीनों सितारों का धाकड़ अवतार दिख रहा है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'यह कलाकार बेहतरीन फॉर्म में हैं।'
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
'TEST' के निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
This cast is in perfect form 🏏✨
— Netflix India (@NetflixIndia) March 21, 2025
Watch @ActorMadhavan, Nayanthara, and Siddharth in TEST, out 4 April in Tamil, Telugu, Malayalam, Kannada and Hindi, only on Netflix!#TestOnNetflix pic.twitter.com/ROUT01wbSa