Page Loader
आर माधवन की फिल्म 'TEST' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा 
'TEST' का पहला पोस्टर जारी (तस्वीर: एक्स/@Netflix_INSouth)

आर माधवन की फिल्म 'TEST' का पहला पोस्टर जारी, रिलीज तारीख से भी उठ गया पर्दा 

Mar 06, 2025
10:27 am

क्या है खबर?

पिछली बार आर माधवन फिल्म 'हिसाब बराबर' में नील नितिन मुकेश और कीर्ति कुल्हारी के साथ नजर आए थे, जिसमें उनके काम को काफी सराहा गया। यह फिल्म 24 जनवरी, 2025 को ZEE5 पर रिलीज हुई थी। अब जल्द ही माधवन फिल्म 'TEST' के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं। अब निर्माताओं ने 'TEST' का पहला पोस्टर जारी कर दिया है।

TEST

कब और कहां देखें फिल्म?

सामने आए पोस्टर में माधवन, नयनतारा और सिद्धार्थ की तिकड़ी दिख रही है। तीनों सितारों का धाकड़ अवतार दिख रहा है। फिल्म की रिलीज तारीख से भी पर्दा उठ गया है। यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे। इस फिल्म के निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्टर