Page Loader
आर माधवन की 'द रेलवे मेन' की रिलीज तारीख आई सामने, जानिए कहां देख सकेंगे
'द रेलवे मेन' की रिलीज तारीख आई सामने (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@NetflixIndia)

आर माधवन की 'द रेलवे मेन' की रिलीज तारीख आई सामने, जानिए कहां देख सकेंगे

Oct 26, 2023
11:58 am

क्या है खबर?

बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता आर माधवन पिछले लंबे वक्त से अपनी वेब सीरीज 'द रेवले मेन' को लेकर चर्चा में हैं। यह सीरीज इसलिए खास है क्योंकि इसके जरिए माधवान OTT की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। यह यशराज फिल्म्स की भी पहली वेब सीरीज है। 'द रेलवे मेन' OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है। आखिरकार लंबे इंतजार के बाद अब सीरीज की रिलीज तारीख सामने आ गई है।

द रेलवे मेन

वेब सीरीज में होंगे कुल 4 एपिसोड 

'द रेलवे मेन' का प्रीमियर 18 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर होगा। इस सीरीज में कुल 4 एपिसोड होंगे। इसमें केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। 'द रेलवे मेन' के जरिए निर्देशक राहुल रवैल के बेटे शिव रवैल अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे हैं। इसकी कहानी मध्य प्रदेश के भोपाल में 2-3 दिसंबर, 1984 में हुए दर्दनाक हादसे भोपाल गैस त्रासदी पर आधारित है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए नेटफ्लिक्स का पोस्ट