
आर माधवन ने 'केसरी 2' के निर्देशक करण त्यागी की तारीफ में पढ़े कसीदे, क्या कहा?
क्या है खबर?
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे जैसे सितारों से सजी फिल्म 'केसरी 2' को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है।
यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और यह पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है।
करण सिंह त्यागी ने इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाली है, जो आज यानी 21 अप्रैल को अपना जन्मदिन मना रहे हैं।
इस खास मौके पर माधवन ने करण की तारीफ की है।
नोट
माधवन ने लिखा लंबा-चौड़ा नोट
माधवन ने करण के साथ तस्वीरें साझा की और लिखा, 'सबसे ईमानदार, मेहनती और प्रतिभाशाली निर्देशक के साथ मुझे काम करने का मौका मिला। आपके साथ काम करके बहुत खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मेरा ख्याल रखने के लिए शुक्रिया। आपने मुझे अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित किया, उसके लिए शुक्रगुजार हूं। आपने फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की। आपको जो प्यार मिल रहा है और जो शोहरत मिल रही है, आप उसके हकदार हैं।'
केसरी 2
'केसरी 2' के बारे में जानिए
'केसरी 2' साल 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है। करण जौहर इस फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म में अक्षय सी. शंकरन नायर बने हैं, जो एक वकील हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
सैकनिल्क के मुताबिक, 'केसरी 2' ने अब तक 29.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
यह साल 2019 में आई फिल्म 'केसरी' का सीक्वल है।