आर माधवन ने कंगना रनौत की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- वो बेहद मजबूत हैं
क्या है खबर?
बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेताओं की सूची में शुमार आर माधवन ने अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ 2 फिल्मों में काम किया है, जिसमें 2011 में आई 'तनु वेड्स मनु' और 2015 में आया इसका सीक्वल 'तनु वेड्स मनु रिटर्न्स' शामिल है।
कंगना और माधवन की जोड़ी ने बड़े पर्दे पर दोनों फिल्मों में धमाल मचाया है।
इस बीच अब माधवन अपनी को-स्टार रहीं कंगना की जमकर तारीफ की है।
उन्होंने कंगना को बेहतरीन और मजबूत अभिनेत्री बताया है।
बयान
कंगना घिसी-पिटी अभिनेत्री नहीं हैं- माधवान
एक इंटरव्यू में जब माधवन से कंगना संग काम करने के बारे में पूछा गया और उन्होंने अभिनेत्री को 'फाइटर' बताया।
माधवन ने कहा, "अगर आप मेरी सभी फिल्मों की प्रमुख अभिनेत्रियों को देखें तो वो सभी बहुत मजबूत हैं, जिसमें कंगना भी शामिल हैं। कंगना के साथ काम करने का सौभाग्य मुझे मिला। वो घिसी-पिटी अभिनेत्री नहीं हैं, जो एक-दो फिल्मों में आती हैं और नाचती हैं और आदमी से थप्पड़ खाकर चली जाती हैं।"