'शैतान' से आर माधवन की पहली झलक आई सामने, अजय देवगन से होगी भिड़ंत
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन मौजूदा वक्त में अपनी आने वाली फिल्म 'शैतान' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री ज्योतिका के साथ बनी है।
फिल्म में आर माधवन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह अजय और माधवन की साथ में पहली फिल्म है।
अब 'शैतान' से माधवन की पहली झलक सामने आ चुकी हैं, जिसमें उनका खूंखार अवतार देखने को मिल रहा है।
फिल्म में माधवन की भिड़ंत अजय के होने वाली है।
शैतान
8 मार्च को सिनेमाघरों का रुख करेगी फिल्म
'शैतान' 8 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। अजय, ज्योतिका और माधवन की तिगड़ी देखने के लिए दर्शक बेताब हैं।
अजय ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर 'शैतान' से माधवन का पहला पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'इस शैतान की बुरी नजर से बचना।'
फिल्म के निर्देशन की कमान विकास बहल ने संभाली है। इसकी कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन फिल्म्स और पनोरमा बैनर के तले हुआ है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्टर
Iss #Shaitaan ki buri nazar se bachke rehna.
— Ajay Devgn (@ajaydevgn) February 20, 2024
Taking over cinemas on 8th March 2024.@ActorMadhavan #Jyotika @imjankibodiwala #JyotiDeshpande @KumarMangat @AbhishekPathakk #VikasBahl @jiostudios @ADFFilms @PanoramaMovies @PanoramaMusic_ @PicturesPVR pic.twitter.com/PVPx9HRAQA