
आर माधवन की 'रहना है तेरे दिल में' सिनेमाघरों में फिर हो रही रिलीज, जानिए कब
क्या है खबर?
गौतम वासुदेव मेनन के निर्देशन में बनी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को दर्शकों का काफी प्यार मिला था। आर माधवन, सैफ अली खान और दीया मिर्जा जैसे सितारों से सजी यह फिल्म 19 अक्टूबर, 2001 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।
6 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 10.17 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
23 साल बाद 'रहना है तेरे दिल में' एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।
रहना है तेरे दिन में
5 सितंबर तक देख पाएंगे फिल्म
लगभग 23 साल बाद फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' को एक बार फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है।
इस फिल्म को आप आगामी 30 अगस्त से 5 सितंबर तक सिनेमाघरों में देख सकते हैं।
PVR सिनेमा ने इस खबर की जानकारी देते हुए लिखा, '23 साल बाद प्यार फिर से बड़े पर्दे पर वापस आ रहा है। 23 साल बाद, प्यार फिर से बड़े पर्दे पर वापस आ गया है। क्या आप उत्साहित हैं?'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
23 years later, love finds its way back to the big screen. Relive the magic of timeless romance with #RehnaaHaiTerreDilMein! 💕🫶🏻
— P V R C i n e m a s (@_PVRCinemas) August 27, 2024
Re-Releasing at PVR INOX on 30th August, 2024!
Are you excited?
.
.
.#RehnaaHaiTerreDilMein #RHTDM #BollywoodRomance #Bollywoodclassic… pic.twitter.com/rCo9kPFHE5