Page Loader
'हिसाब बराबर' का ट्रेलर जारी, घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ते नजर आए आर माधवन 

'हिसाब बराबर' का ट्रेलर जारी, घोटाले और भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग लड़ते नजर आए आर माधवन 

Jan 10, 2025
05:03 pm

क्या है खबर?

काफी समय से अभिनेता आर माधवन अपनी आगामी फिल्म 'हिसाब बराबर' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान अश्वनी धीर ने संभाली है। इस फिल्म में अभिनेता नील नितिन मुकेश भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। कीर्ति कुल्हारी और रश्मि देसाई भी इस फिल्म में अहम भूमिका निभाएंगी। अब निर्माताओं ने 'हिसाब बराबर' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें माधवन अरबों के घोटाले के ख‍िलाफ जंग लड़ते नजर आ रहे हैं।

कहानी

कैसा है ट्रेलर?

'हिसाब बराबर' की कहानी माधवन के किरदार राधे मोहन शर्मा के ईद-गिर्द घूमती है। वह एक मेहनती और ईमानदार रेलवे टिकट चैकर है। उसे अपने बैंक खाते में एक मामूली, लेकिन हैरान करने वाली गड़बड़ दिखती है। जब वह इसके कारण की तलाश में जुटता है तो वह एक अरबों का घोटाला निकलता है। राधे मोहन शर्मा की यह कहानी सिर्फ भ्रष्टाचार और घोटाले की नहीं है। वह निजी जिंदगी में भी चुनौतियों का सामना कर रहा है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए पोस्ट

रिलीज

कब और कब रिलीज होगी फिल्म?

'हिसाब बराबर' सिनेमाघर में नहीं, बल्कि OTT पर रिलीज होगी। इस फिल्म का प्रीमियर 24 जनवरी, 2025 से OTT प्लेटफॉर्म ZEE5 पर होने जा रहा है। इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल और तेलुगु भाषा में देख सकते हैं। निर्माताओं ने ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, 'सिस्टम हिलने वाला है, घोटालेबाज डरने वाले हैं। अब एक आम आदमी करेगा हिसा बबराबर।' बता दें फिल्म का प्रीमियर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI) गोवा में हो चुका है।