फिल्म 'टेस्ट' के सेट पर आर माधवन ने मनाया जन्मदिन, कहा- काम महत्वपूर्ण है
आर माधवन का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शुमार है, जिन्होंने केवल अपने अभिनय के दम पर प्रशंसकों के दिलों में खास जगह बनाई है। माधवन 1 जून को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। ईटाइम्स के मुताबिक, अपने 53वें जन्मदिन पर माधवन ने अपनी आने वाली फिल्म 'टेस्ट' के सेट पर केक काटा। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता सिद्धार्थ और अभिनेत्री नयनतारा नजर आएंगी। 'टेस्ट' का निर्देशन एस शशिकांत कर रहे हैं।
माधवन ने कही ये बात
माधवन ने कहा, "इसमें कोई संदेह नहीं है जन्मदिन खास हैं, लेकिन मेरे लिए मेरा काम भी उतना ही महत्वपूर्ण है। मैं अपने काम से बहुत प्यार करता हूं और भाग्यशाली महसूस करता हूं। यह अपने आप में सबसे अच्छा जन्मदिन का उपहार है।" 'टेस्ट' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे हिंदी समेत तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज किया जाएगा। माधवन 'अमेरिकी पंडित' और सी शंकरन नायर की बायोपिक को लेकर भी चर्चा में हैं।