विवेक अग्निहोत्री की 'द वैक्सीन वॉर' के मुरीद हुए माधवन, फिल्म देखते ही किया रिव्यू
अभिनेता आर माधवन इन दिनों सुर्खियों में हैं। उनकी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी अफेक्ट' को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। हाल ही में अभिनेता ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द वैक्सीन वॉर' देखी। दरअसल, न्यूयॉर्क में फिल्म का प्रीमियर हुआ था, जहां माधवन ने यह फिल्म देखी और उन्हें ये इतनी पसंद आई कि उन्होंने इसका रिव्यू करने में देर नहीं लगाई। माधवन ने सोशल मीडिया पर लंबा-चौड़ा नोट लिखकर फिल्म की जमकर तारीफ की।
भारतीय वैज्ञानिकों के साथ-साथ अग्निहोत्री की तारीफ के भी बांधे पुल
माधवन ने इंस्टाग्राम पर 'द वैक्सीन वॉर' का पोस्टर साझा कर लिखा, 'अभी-अभी यह फिल्म देखी। भारतीय वैज्ञानिक समुदाय के शानदार बलिदानों और उपलब्धियों को देख मेरा दिमाग पूरा हिल गया, जिन्होंने भारत की पहली वैक्सीन बनाई और सबसे चुनौतीपूर्ण समय के दौरान हमारे देश को सुरक्षित रखा।' उन्होंने लिखा, 'मास्टर स्टोरीटेलर विवेक अग्निहोत्री ने इसे पेश किया, जो एक ही समय में हंसाते हैं, तालियां बजवाने पर मजबूर करते हैं, रुलाते हैं और सफर उत्साहपूर्ण बनाए रखते हैं।'
माधवन ने की फिल्म देखने की गुजारिश
माधवन ने लिखा, 'सभी कलाकारों ने शानदार काम किया है। पल्लवी जोशी हों, अनुपम खेर हों या फिर नाना पाटेकर। उनका शानदार प्रदर्शन हमारी महिला वैज्ञानिकों के बलिदान और धैर्य को खूबसूरती और प्रभावशाली ढंग से पर्दे पर दिखाता है। भारतीय वैज्ञानिक समुदाय भी हमारी तरह आपका आभारी है।' उन्होंने लिखा, 'कृपया उनके लिए फिल्म देखने जरूर जाएं और सुनिश्चित करें कि लॉकडाउन के दौरान आपके जीवित रहने में मदद करने वाली सुपरवुमन के लिए आपने एक टिकट खरीदा है।'
यहां देखिए माधवन का पोस्ट
लोगों ने भी की थी फिल्म की तारीफ
बता दें कि 22 अगस्त को इस फिल्म का प्रीमियर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में जब हुआ तो दर्शकों ने भी फिल्म को बेहतरीन और अद्भुत बताया। अग्निहोत्री ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें दर्शक उनकी इस फिल्म की समीक्षा करते नजर आ रहे थे। उन्होंने वीडियो साझा करते हुए लिखा था, 'द वैक्सीन वॉर वास्तव में लोगों की फिल्म है। लॉस एंजेलिस, USA से दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखें।'
फिल्म में नजर आएंगे असली कोविड योद्धा
'द वैक्सीन वॉर' को भारत की पहली बायो साइंस फिल्म बताया जा रहा है। बीते साल अग्निहोत्री ने अपनी इस फिल्म का ऐलान किया था। उनकी इस फिल्म में असली कोरोना योद्धाओं को दिखाया जाएगा, जिन्होंने खुद को जोखिम में डालकर कोरोना से मृत लोगों की अंतिम संस्कार में मदद की थी। फिल्म की कहानी देश के लिए महामारी की वैक्सीन तैयार करने वाले लोगों पर आधारित है। यह फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।